अजमेर. अजमेर संभाग के सबसे बड़े सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को कुछ युवक जन्मदिन मनाने पहुंच गए. इस दौरान जब प्राचार्य ने उन्हें रोकने की कोशिश तो दबंगई दिखाने लगे और कॉलेज के अंदर केट काटने की जिद्द पर अड़ गए. काफी जद्दोजहद के बाद भी जब युवक नहीं माने तो प्राचार्य ने पुलिस को शिकायत दी. जिसके बाद युवक मौके से रवाना हो गए. प्राचार्य मुन्ना लाल अग्रवाल ने बताया कि वह इंदिरा गांधी जयंती मना कर मुख्य द्वार से पैदल ही प्रवेश कर रहे थे कि कॉलेज परिसर में कुछ युवा चार लग्जरी गाड़ी में पहुंचे और जबरन कॉलेज में प्रवेश करने लगे.
इस पर उन्हें रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन युवकों ने प्राचार्य की एक न सुनी. युवकों के हौसले इतने बुलंद थे कि प्राचार्य के मना करने के बावजूद भी कॉलेज के मुख्य द्वार पर वाहन खड़े कर दिए. प्राचार्य ने उन्हें मास्क पहनने के लिए कहा तो युवाओं ने साफ इंकार कर दिया. युवा कॉलेज परिसर में जाकर बर्थडे केक काटने की जिद कर रहे थे. काफी गहमागहमी के बाद प्राचार्य ने जब संबंधित थाना प्रभारी को मामले की सूचना दी, तब पुलिस के आने के डर से युवक मौके से चले गए.
यह भी पढ़ें: Reality Check : राजस्थान ODF प्रदेश घोषित...लेकिन जयपुर में ही खुले में शौच करते दिखे लोग
प्राचार्य मुन्ना लाल अग्रवाल ने बताया कि शांति भंग कर रहे युवा कॉलेज के विद्यार्थी है या नहीं, इसकी जांच की जाएगी. इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 की गाइड लाइन के चलते अभी स्कूल कॉलेज बंद है. बावजूद इसके कुछ युवाओं ने वाहनों के साथ कॉलेज में घुसने की कोशिश की.