ETV Bharat / bharat

एसआई भर्ती पेपर लीक में 'हरियाणा गैंग' की एंट्री, 20 से 40 लाख में बेचा पेपर - SOG ACTION

एसओजी ने चार ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि उन्होंने हरियाणा की गैंग से पेपर खरीदा था.

एसआई भर्ती पेपर लीक में 'हरियाणा गैंग' की एंट्री
एसआई भर्ती पेपर लीक में 'हरियाणा गैंग' की एंट्री (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 11, 2024, 10:48 AM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती की लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले के तार अब हरियाणा की गैंग से जुड़ रहे हैं. एसओजी ने जिन चार ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ में सामने आया है कि उन्होंने हरियाणा की गैंग से एसआई भर्ती का पेपर खरीदा था. इनमें से एक अभ्यर्थी ने 40 लाख रुपए में और बाकी तीन अभ्यर्थियों ने 20-20 लाख रुपए में पेपर खरीदा और परीक्षा में चयनित होकर एसआई बन गए. इनमें एक महिला कांस्टेबल भी शामिल है. अब एसओजी इन चारों ट्रेनी एसआई को सात दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इनसे पूछताछ में एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में कई अहम खुलासे होने की संभावना है.

पहली बार सामने आया हरियाणा गैंग का नाम : एसओजी के एडीजी वीके सिंह के अनुसार, एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में कोकिला (अलवर) निवासी रेणू चौहान, चिड़ावा (झुंझुनूं) निवासी मोनिका जाट, श्रीमाधोपुर (सीकर) निवासी सुरजीत यादव और तिजारा (अलवर) निवासी नीरज यादव को सात दिन की रिमांड पर लिया गया है. इनसे पूछताछ जारी है. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि इन चारों ने हरियाणा की गैंग से पेपर खरीदा और लीक पेपर पढ़कर परीक्षा पास की.

पढ़ें: SI भर्ती को लेकर समीक्षा पूरी, कमेटी बोली-जल्द सौपेंगे रिपोर्ट, अंतिम निणर्य सीएम करेंगे

हरियाणा की गैंग ने बीकानेर से खरीदा पेपर : पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि मोनिका जाट ने 40 लाख रुपए में और रेणू चौहान, सुरजीत यादव व नीरज यादव ने 20-20 लाख रुपए पेपर के बदले हरियाणा की गैंग को दिए थे. अब हरियाणा गैंग से जुड़े बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी की एक टीम वहां भेजी जाएगी. एसओजी की पूछताछ में सामने आया है कि हरियाणा की गैंग ने बीकानेर से एसआई भर्तीअ परीक्षा का पेपर खरीदा और राजस्थान के कई जिलों में पेपर बेच दिया. एसओजी की गिरफ्त में आई रेणू चौहान 2006 बैच की कांस्टेबल है. उसकी जयपुर कमिश्नरेट में पोस्टिंग थी. उसने 20 लाख रुपए में हरियाणा की गैंग से पेपर खरीदा था.

एसओजी के राडार पर हैं कई ट्रेनी एसआई : बताया जा रहा है कि एसआई भर्ती में चयनित कई ट्रेनी एसआई एसओजी की जांच के राडार पर हैं. जैसे-जैसे नाम सामने आ रहे हैं. एसओजी पूछताछ के बाद गिरफ्तारी कर रही है. एसआई के 859 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान लोकसेवा आयोग ने सितंबर 2021 में लिखित परीक्षा करवाई थी. इस भर्ती में चयनित 50 ट्रेनी एसआई पेपर लीक और डमी कैंडिडेट के केस में एसओजी के हत्थे चढ़ चुके हैं. जबकि अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी की जांच के राडार पर हैं.

पढ़ें: सरकारी नौकरी के लिए एक-एक लाख रुपए लेकर बांटे फर्जी खेल प्रमाण पत्र, ताइक्वांडो संघ का सचिव गिरफ्तार

भर्ती निरस्त होगी या नहीं, 13 को फैसला संभव : भजनलाल सरकार की 13 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में एसआई भर्ती को निरस्त करने पर अंतिम फैसला हो सकता है. इस भर्ती को लेकर छह मंत्रियों की सब कमेटी की गुरुवार को होने वाली बैठक पहले टाल दी गई. लेकिन बाद में आनन-फानन में बैठक आयोजित हुई. इसमें एसआई भर्ती को निरस्त करने को लेकर सभी पक्षों से राय ली गई. अब माना जा रहा है कि कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों की सब कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी. संभावना यह भी है कि कैबिनेट बैठक में एसआई भर्ती को रद्द करने का फैसला लिया जा सकता है. हालांकि, सवाल यह भी है कि जिन अभ्यर्थियों ने मेहनत के दम पर परीक्षा पास की है. उनका क्या होगा.

जयपुर. राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती की लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले के तार अब हरियाणा की गैंग से जुड़ रहे हैं. एसओजी ने जिन चार ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ में सामने आया है कि उन्होंने हरियाणा की गैंग से एसआई भर्ती का पेपर खरीदा था. इनमें से एक अभ्यर्थी ने 40 लाख रुपए में और बाकी तीन अभ्यर्थियों ने 20-20 लाख रुपए में पेपर खरीदा और परीक्षा में चयनित होकर एसआई बन गए. इनमें एक महिला कांस्टेबल भी शामिल है. अब एसओजी इन चारों ट्रेनी एसआई को सात दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इनसे पूछताछ में एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में कई अहम खुलासे होने की संभावना है.

पहली बार सामने आया हरियाणा गैंग का नाम : एसओजी के एडीजी वीके सिंह के अनुसार, एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में कोकिला (अलवर) निवासी रेणू चौहान, चिड़ावा (झुंझुनूं) निवासी मोनिका जाट, श्रीमाधोपुर (सीकर) निवासी सुरजीत यादव और तिजारा (अलवर) निवासी नीरज यादव को सात दिन की रिमांड पर लिया गया है. इनसे पूछताछ जारी है. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि इन चारों ने हरियाणा की गैंग से पेपर खरीदा और लीक पेपर पढ़कर परीक्षा पास की.

पढ़ें: SI भर्ती को लेकर समीक्षा पूरी, कमेटी बोली-जल्द सौपेंगे रिपोर्ट, अंतिम निणर्य सीएम करेंगे

हरियाणा की गैंग ने बीकानेर से खरीदा पेपर : पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि मोनिका जाट ने 40 लाख रुपए में और रेणू चौहान, सुरजीत यादव व नीरज यादव ने 20-20 लाख रुपए पेपर के बदले हरियाणा की गैंग को दिए थे. अब हरियाणा गैंग से जुड़े बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी की एक टीम वहां भेजी जाएगी. एसओजी की पूछताछ में सामने आया है कि हरियाणा की गैंग ने बीकानेर से एसआई भर्तीअ परीक्षा का पेपर खरीदा और राजस्थान के कई जिलों में पेपर बेच दिया. एसओजी की गिरफ्त में आई रेणू चौहान 2006 बैच की कांस्टेबल है. उसकी जयपुर कमिश्नरेट में पोस्टिंग थी. उसने 20 लाख रुपए में हरियाणा की गैंग से पेपर खरीदा था.

एसओजी के राडार पर हैं कई ट्रेनी एसआई : बताया जा रहा है कि एसआई भर्ती में चयनित कई ट्रेनी एसआई एसओजी की जांच के राडार पर हैं. जैसे-जैसे नाम सामने आ रहे हैं. एसओजी पूछताछ के बाद गिरफ्तारी कर रही है. एसआई के 859 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान लोकसेवा आयोग ने सितंबर 2021 में लिखित परीक्षा करवाई थी. इस भर्ती में चयनित 50 ट्रेनी एसआई पेपर लीक और डमी कैंडिडेट के केस में एसओजी के हत्थे चढ़ चुके हैं. जबकि अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी की जांच के राडार पर हैं.

पढ़ें: सरकारी नौकरी के लिए एक-एक लाख रुपए लेकर बांटे फर्जी खेल प्रमाण पत्र, ताइक्वांडो संघ का सचिव गिरफ्तार

भर्ती निरस्त होगी या नहीं, 13 को फैसला संभव : भजनलाल सरकार की 13 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में एसआई भर्ती को निरस्त करने पर अंतिम फैसला हो सकता है. इस भर्ती को लेकर छह मंत्रियों की सब कमेटी की गुरुवार को होने वाली बैठक पहले टाल दी गई. लेकिन बाद में आनन-फानन में बैठक आयोजित हुई. इसमें एसआई भर्ती को निरस्त करने को लेकर सभी पक्षों से राय ली गई. अब माना जा रहा है कि कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों की सब कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी. संभावना यह भी है कि कैबिनेट बैठक में एसआई भर्ती को रद्द करने का फैसला लिया जा सकता है. हालांकि, सवाल यह भी है कि जिन अभ्यर्थियों ने मेहनत के दम पर परीक्षा पास की है. उनका क्या होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.