अजमेर. जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें. इस मौके पर अजमेर के किले पहुंचे जिला कलेक्टर विष्णु शर्मा, एसडीएम आर्तिका शुक्ला ने सभी कामकाज को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया.
साथ ही उन्होंने फिल्म लाइब्रेरी पहुंचकर गांधी दर्शन पर दिखाई जाने वाली फिल्म भी देखी. वे गांधी भवन पहुंचे जहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली और 2 अक्टूबर को किसी भी प्रकार की कमी न रहे इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.
पढ़ेंः अजमेर में महात्मा गांधी की जयंती पर एक हफ्ते होंगे कार्यक्रम...समापन में सीएम भी कर सकते हैं शिरकत
जिला कलेक्टर विष्णु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया गांधी सप्ताह के तहत अजमेर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं नया बाजार स्थित फिल्म लाइब्रेरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़ी कई ऐसी फिल्में तस्वीरें पुस्तक रखी गई है, जिन्हें लोगों के लिए तैयार किया जा रहा है. जिससे कि लोगों की गांधी से प्रेरणा मिले और वह गांधी के विचारों को समझ सके. इसके लिए यहां का अवलोकन किया गया है और किसी प्रकार की कमी हो तो उसे दूर करने के निर्देश भी दिए गए.