अजमेर. जिले के गंज थाना क्षेत्र में दूध देने बांटने निकली एक युवती का शव गांव के कुएं में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बता दें कि शनिवार को मृतका इलाके में दुध बांटने निकली थी. काफी देर हो जाने के बाद जब मृतका घर नहीं लौटी तो घरवालों ने मृतका टीना की खोज शुरू की.
पढ़ेंः कोटा: बोरे में मिले महिला के शव की हुई शिनाख्त, हत्यारा अभी भी पकड़ से दूर
वहीं पास के कुएं में टीना की चप्पलें मिलने पर घर वालों को अनहोनी का शक हुआ और कुएं में कूदकर सर्च अभियान शुरू किया. बता दें कि टीना की लाश भी कुंए में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई. परिवार वालों को यह भी नहीं पता कि टीना ने स्वंय कुएं में कूदकर जान दी या किसी साजिश का शिकार हुई है. फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रहीं है और मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.