अजमेर. प्रदेश में 27 अगस्त को महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव होने है. इसी बीच सोमवार को अजमेर के आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के बाहर महाविद्यालय के छात्रों ने मिलकर सरकार और प्रशासन का पुतला फूंका.
छात्रों की मांग है कि पिछले काफी समय से संस्कृत महाविद्यालय का नव निर्माण भवन बनकर तैयार हो चुका है. लेकिन, अभी तक महाविद्यालय भवन में शिफ्ट नहीं किया गया और इस भवन की हालत काफी जर्जर हो चुकी है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. उसके बावजूद महाविद्यालय को नए भवन में नहीं शिफ्ट किया जा रहा.
पढ़ेंः छात्र संघ चुनाव 2019ः जीसीए कॉलेज के चुनावी मुद्दे में छात्राओं की समस्या नदारद
हम यही मांग करते हैं कि जल्द से जल्द हमारा महाविद्यालय नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाए और अगर प्रशासन ऐसा नहीं करता है. तो हम सब छात्र इस बार छात्र संघ चुनाव का पूर्ण तरीके से बहिष्कार करते हैं. वही महाविद्यालय के छात्रों ने पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया.