अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सहायक नगर नियोजक (नगर नियोजक विभाग) परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं. परीक्षा का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर 16 जून को सुबह 10 से 12:30 बजे तक होगा. आयोग परीक्षा आयोजन के लिए तैयारियों में जुटा है.
अभ्यर्थी जल्द डाउनलोड कर लें प्रवेश पक्षः आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थी जल्द ही समय के अंतर्गत प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें. प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र क्रमांक और जन्मतिथि प्रविष्ट कर डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध recruitment-portal लिंक से भी प्रवेश पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशकों को आवश्यक रूप से पढ़ लें.
ये भी पढ़ेंः RPSC : प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022, इतिहास विषय के 1629 अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी
परीक्षा से 1 घंटे पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र: गुप्ता ने बताया कि आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा से 1 घंटे पहले पहुंचना होगा. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय पहले ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना होगा. देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से अभ्यर्थी वंचित हो सकते हैं.
परीक्षा केंद्र पर लाने होंगे यह दस्तावेज: गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा. मूल आधार कार्ड नहीं होने पर अन्य मूल फोटो युक्त पहचान पत्र और मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि के आधार पर प्रवेश अनुमति किया जा सकता है. मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी.