अजमेर. जयपुर हाईवे पर रोड क्रॉस करना हरीश, इदरीस और दिनेश को भारी पड़ा. बाइक किनारे लगा तीनों रोड क्रॉस कर रहे थे जब ये हादसा हुआ (Ajmer Road Accident). दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबिक गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
सूचना के साथ मौका ए वारदात पर पहुंची मदनगंज थाना पुलिस ने दोनों युवकों के शव राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक इदरीस को अजमेर जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान तीसरे युवक की भी आज मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार नसीराबाद पुलिया क्षेत्र में बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीनों युवक बाइक को साइड में खड़ी कर किसी परिचित से मिलकर रोड क्रॉस कर रहे थे. तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक आई जो तीनों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई. दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पढ़ें-Road Accident In Ajmer: स्कूली बच्चों से भरी कार पलटी, 1 की मौत 3 की हालत गंभीर
हादसे के शिकारों के नाम- हादसे में नया शहर गुमान सिंह का दरवाजा स्थित कोली मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय हरीश चन्द्र (पुत्र मोहन लाल कोली), पुराना शहर पिनारी चौक निवासी 24 वर्षीय मोहमद इदरीस (पुत्र यूनुस) और भीलवाड़ा के फुलिया कला निवासी 19 वर्षीय दिनेश (पुत्र ओंकार लाल नाथ) की हादसे में मौत हो गई.