अजमेर. अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले के मद्देनजर उत्तर पश्चिमी रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-पुष्कर ट्रेन के फेरे बढ़ाए (Ajmer Pushkar special train for Pushkar fair 2022) हैं. खास बात यह है कि अजमेर पुष्कर के बीच धार्मिक स्थल बूढ़ा पुष्कर पर भी ट्रेन का ठहराव होगा.
उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09653 अजमेर-पुष्कर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 4 से 8 नवंबर को अजमेर से सुबह 9:30 से रवाना होकर 10:30 बजे पुष्कर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09654, पुष्कर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 12:15 बजे रवाना होकर 1:10 बजे पर अजमेर पहुंचेगी. यह रेल सेवा मदार जंक्शन, माकडवाली और बूढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. उन्होंने बताया कि इस रेल सेवा में चार साधारण द्वितीय श्रेणी और एक गार्ड डिब्बों सहित कुल 5 डिब्बे होंगे.
पढ़ें: भगत की कोठी से चलेंगी बांद्रा और पुणे के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइम टेबल और ठहराव
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09655, अजमेर-पुष्कर एक्सप्रेस दोपहर 2:00 बजे रवाना होकर 3 बजे पुष्कर पहुंचेगी. इसी तरह से गाड़ी संख्या 09656 पुष्कर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल पुष्कर से शाम 4:10 पर रवाना होगी जो 5:10 पर अजमेर पहुंचेगी. ट्रेन का तीसरा फेरा 5, 6 और 7 नवंबर को होगा. ट्रेन अजमेर से 2 बजे रवाना होकर 3:10 बजे पुष्कर पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन 12 बजे पुष्कर से रवाना होकर 1:10 बजे अजमेर पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इस रेल सेवा में 7 साधारण द्वितीय श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 9 डिब्बे शामिल रहेंगे.
पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें: जोधपुर से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़ेंगे डिब्बे
कोरोना काल में दो वर्ष बंद रही थी ट्रेन: कोरोना काल में अजमेर-पुष्कर ट्रेन का संचालन 2 वर्ष तक बंद रहा था. 3 माह पहले ही ट्रेन का संचालन फिर से शुरू हुआ है. अजमेर-पुष्कर रेल मार्ग में रेल यात्रियों को नैसर्गिक सौंदर्य देखने को मिलता है. हालांकि ट्रेन के संचालन का व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण अजमेर से पुष्कर आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रेन के बारे में कम ही जानकारी रहती है. ज्यादातर यात्री अजमेर से पुष्कर सड़क मार्ग से ही पहुंचते हैं.