अजमेर. जिला डाक विभाग की ओर से जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. यह प्रदर्शनी महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म शताब्दी के मौके पर आयोजित की गई. इस दौरान महात्मा गांधी दर्शन के उद्देश्य से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था.
प्रदर्शनी में अलग-अलग क्षेत्रों से 47 फ्रेम के माध्यम से डाक टिकट को प्रदर्शित किया गया. वहीं, गांधी के विचारों को आमजन के बीच प्रसारित किया गया. डाक टिकट राजदूत का काम करते हैं. जिसमें सभी जानकारियां उपलब्ध होती है और इन डाक टिकट में महात्मा गांधी से जुड़ी सभी जानकारियां दर्शकों के लिए उपलब्ध करवाई गई है.
पढ़ें- अजमेरः एमडीएसयू में नौवा दीक्षांत समारोह, राज्यपाल कलराज मिश्र ने की अध्यक्षता
बता दें कि दो दिवसीय इस प्रदर्शनी को अजमेर के सूचना केंद्र में आयोजित किया गया. जहां महात्मा गांधी विषय पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया और डाक विभाग की ओर से राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई. प्रदर्शनी कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ -साथ डाक विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे.