अजमेर. प्रदेश में त्रिस्तरीय जन अनुशासन पखवाड़े के तहत सरकार ने सख्ती बढ़ा दिया है. इस दौरान सरकार ने बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों पर जुर्माने की राशि को बढ़ाकर 500 की जगह 1000 कर दिया है लेकिन शायद शहर के लोगों में सरकार का जरा भी खौफ नहीं है.
त्रिस्तरीय जन अनुशासन पखवाड़े के शुरुआती 2 दिनों में ही अजमेर में 194 लोग ऐसे पकड़े गए, जिन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर भी मास्क लगाना जरूरी नहीं समझा. इसके बारे में जानकारी देते हुए अजमेर के एडिशनल एसपी सीताराम प्रजापत ने बताया कि अजमेर रेंज आईजी एस सेंगाथिर के आदेश पर अजमेर पुलिस ने 24 और 25 मई को विशेष अभियान चलाकर बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें. 11 करोड़ की नशीली दवाओं का मामला, टेंपो चालक साजिद ने किया सरेंडर...मुख्य आरोपी फरार
इसमें अजमेर रेंज में शामिल चारों जिलों में कार्रवाई की गई. प्रजापत ने बताया कि 25 मई को अजमेर में ही बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों के 77 चालान काटे गए थे. 26 मई को भी 117 लोगों से बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों पर घूमने के जुर्म में चालान काट कर जुर्माना वसूला गया. इस तरह सिर्फ 2 दिन में अजमेर पुलिस को जुर्माने की राशि से 1 लाख 70 हजार रुपये हासिल हुई.
यह रकम कुल 194 लोगों के खिलाफ कार्रवाई के जरिए जमा की गई थी. पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से प्राप्त हुए करीब 1लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना राजकोष में जमा करवा दिया गया है.