ETV Bharat / state

अजमेर :सूरज कुंड मंदिर में श्याम के भजनों पर झुमी महिलाएं

श्याम सखी मंडल की ओर से अजमेर के सूरजकुंड मंदिर में एक शाम कृष्ण के नाम कार्यक्रम का आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कई महिलाएं ने भजन गए. साथ ही भगवान कृष्ण को रिझाने के लिए नृत्य भी किया.

श्याम के भजनों पर झुमी श्याम की दीवानी
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 10:47 AM IST

अजमेर. राजास्थान के अजमेर जिले में श्याम सखी मंडल की ओर से अजमेर के सूरजकुंड मंदिर में एक शाम कृष्ण के नाम कार्यक्रम का आयोजित किया गया. जिसमें महिलाओं की ओर से भजन व नृत्य का भी आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में भजन गायक विमल गर्ग मौजूद रहे.

श्याम के भजनों पर झुमी श्याम की दीवानी

जिनके भजनों पर भक्त मधुर रंगो पर श्रोता ओत-प्रोत होते हुए नजर आए.इस आयोजन में अजमेर सहित आसपास की कई महिलाएं श्याम के भजनों पर झूमते और गाते हुई नजर आई. महिलाओं ने बताया कि वह एक शाम की दीवानी है और शाम के रंग बाहर को ढूंढना चाहता है इस कारण इस मधुर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिस के रंग में सभी डूबना चाहते हैं. वहीं महिलाओं ने बताया कि जो महिलाएं घरों में भजन कृष्ण की आराधना करती है. वह सभी महिलाएं सूरज कुंड मंदिर पर आए.

अजमेर. राजास्थान के अजमेर जिले में श्याम सखी मंडल की ओर से अजमेर के सूरजकुंड मंदिर में एक शाम कृष्ण के नाम कार्यक्रम का आयोजित किया गया. जिसमें महिलाओं की ओर से भजन व नृत्य का भी आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में भजन गायक विमल गर्ग मौजूद रहे.

श्याम के भजनों पर झुमी श्याम की दीवानी

जिनके भजनों पर भक्त मधुर रंगो पर श्रोता ओत-प्रोत होते हुए नजर आए.इस आयोजन में अजमेर सहित आसपास की कई महिलाएं श्याम के भजनों पर झूमते और गाते हुई नजर आई. महिलाओं ने बताया कि वह एक शाम की दीवानी है और शाम के रंग बाहर को ढूंढना चाहता है इस कारण इस मधुर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिस के रंग में सभी डूबना चाहते हैं. वहीं महिलाओं ने बताया कि जो महिलाएं घरों में भजन कृष्ण की आराधना करती है. वह सभी महिलाएं सूरज कुंड मंदिर पर आए.

Intro:अजमेर के सूरजकुंड मंदिर में श्याम सखी मंडल द्वारा एक शाम कृष्ण के नाम के कार्यक्रम का आयोजन किया गया अजमेर के मदार गेट पर स्थित सूरजपुर मंदिर में भजन व नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायक विमल गर्ग मौजूद रहे जिनके भजनों पर वह मधुर रंगो पर श्रोता ओत-प्रोत होते हुए नजर आए


Body:इस आयोजन में अजमेर सहित आसपास के कई महिलाएं जो कि श्याम की दीवानी है सभी श्याम के भजनों पर झूमते और गाते हुए नजर आए उन्होंने बताया कि वह एक शाम की दीवानी है और शाम के रंग बाहर को ढूंढना चाहता है इस कारण आज इस मधुर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस के रंग में सभी डूबना चाहते हैं


Conclusion:श्याम सखी मंडल का यह पहला आयोजन किया गया है जो कि सावन के महीने में किया गया है उन्होंने बताया कि जो महिलाएं घरों में भजन कृष्ण की आराधना करती है वह सभी महिलाएं सूरज कुंड मंदिर पर आए और श्याम के रंग में रंगने को तैयार हो जाए जो भी कृष्ण बाबा की शरण में आता है उसका उद्धार हो जाता है

बाईट-सुनीता शर्मा -अध्य्क्ष श्याम सखी मंडल

बाईट-भारती श्रीवास्तव-पूर्व पार्षद सदस्य सखी मंडल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.