अजमेर. देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार मुस्तैदी से काम कर रहा है. वहीं अब आम लोग भी संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है. जिसके तहत अजमेर के रामनगर इलाके में प्रवेश करने वाली सभी सातों गलियों को बंद कर दिए हैं.
बता दें कि अजमेर में मरीजों का आंकड़ा 103 पहुंच गया है. जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अजमेर के चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिसमें रामनगर क्षेत्र भी शामिल है. जिसके कारण लोगो ने पूरे रामनगर को बंद कर दिया है. ताकि बिना कारण बहार घूमने वाले लोग इलाके में ना आ सकें.
वहीं अमित वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनगर इलाके में पार्षद और सभी क्षेत्रवासियों ने इच्छा जाहिर की कि क्षेत्र को चारों ओर से बंद कर दिया जाए. जिससे लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और कोरोना को भी क्षेत्र में फैलने से रोका जा सकेगा. वहीं दिनेश प्रजापति और दिलीप प्रजापति ने कहा कि लोगों में अब डर है. और यहां हर कोई व्यक्ति इस वायरस से बचना चाहता है. लगातार लोगों को घर में रहने की हिदायत दी जा रही है. लेकिन उसके बावजूद कई लोग बेवजह सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं शेल्टर होम में रह रहे खानाबदोश भी फरार होकर गली मोहल्लों में आ जाते हैं. इसी के चलते लोगों ने इलाके को बंद कर दिया है.