ETV Bharat / state

अजमेर के बिजयनगर में जीजा की ससुराल में हुई मौत, शव लेकर पहुंचे साले को परिजनों ने पीटकर मार डाला - शव लेकर पहुंचे साले को परिजनों ने मार डाला

राजस्थान के अजमेर जिले में बिजयनगर क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब घटना हुई है. यहां के मसूदा विधानसभा के भिनाय थाना क्षेत्र में एक युवक की ससुराल में मौत हो गई. जब साला अपने जीजा का शव लेकर उसके गांव पहुंचा तो वहां जीजा के परिवारीजन ने उसकी भी पीट-पीटकर हत्या कर दी.

ajmer crime news
अजमेर के बिजयनगर में जीजा की ससुराल में हुई मौत
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 4:38 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 5:38 PM IST

अजमेर के बिजयनगर में जीजा की ससुराल में हुई मौत

बिजयनगर (अजमेर). मसूदा विधानसभा के भिनाय थाना क्षेत्र के बड़ली गांव में लाठियों से हमला करके एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस के मुताबिक जीजा की ससुराल में तबीयत खराब होने की वजह से मौत हो गई थी. जीजा के शव को लेकर उसका साला जब बड़ली पहुंचा तो मृतक के परिजनों ने लाठियों से हमला करके साले को मौत के घाट उतार दिया. सूचना के बाद भिनाय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय की मॉर्चरी में रखवाया. वहीं इस मामले में जख्मी हुए एक अन्य को भी बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.

ये भी पढ़ेंः सूरजगढ़ के तोला सेही गांव में युवक की पीटकर हत्या, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में

बागरिया जाति के परिवारी विवाद में हुईहत्याएंः प्राप्त जानकारी के अनुसार बागरिया जाति का आपसी परिवार का मामला बताया जा रहा है. जीजा की ससुराल ईटड़िया में मौत होने पर साला शव को बड़ली लेकर पहुंचा था. इसी दौरान मृतक के परिजनों ने ईटड़िया निवासी साले को पीट-पीटकर मार डाला. घटना की गंभीरता को देखते हुए भिनाय थानाधिकारी विनोद मीणा मय जाप्ते के बड़ली गांव पहुंचे और मृतक जीजा एवं साले दोनों के शवों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एक अन्य जख्मी का अस्पताल में चल रहा है इलाजः भिनाय थानाधिकारी विनोद मीणा के अनुसार सूचना मिली थी कि रामा बागरिया निवासी बड़ली गांव में झगड़ा हुआ है. मय टीम के मैं मौके पहुंचा तो पाया कि आपसी झगड़े के चलते गोविंद कुमार निवासी ईटड़िया को बागरिया परिवार की महिलाओं ने पीट-पीटकर मार डाला है. वहीं मौके पर ही एक और युवक का शव भी मिला जो बताया गया की मृतक धन्ना रामा का था. जिसकी मौत ईटाड़िया में हो गई. इसको लेकर ही बड़ली गांव आये गोविंद को झगडे़ के बाद मौत के घाट उतार दिया. वहीं झगडे़ में घायल हुए बाबूलाल को बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल मामले को लेकर शांति बनी हुई है. परिजनों की शिकायत में मामला दर्ज कर जांच जारी है.

अजमेर के बिजयनगर में जीजा की ससुराल में हुई मौत

बिजयनगर (अजमेर). मसूदा विधानसभा के भिनाय थाना क्षेत्र के बड़ली गांव में लाठियों से हमला करके एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस के मुताबिक जीजा की ससुराल में तबीयत खराब होने की वजह से मौत हो गई थी. जीजा के शव को लेकर उसका साला जब बड़ली पहुंचा तो मृतक के परिजनों ने लाठियों से हमला करके साले को मौत के घाट उतार दिया. सूचना के बाद भिनाय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय की मॉर्चरी में रखवाया. वहीं इस मामले में जख्मी हुए एक अन्य को भी बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.

ये भी पढ़ेंः सूरजगढ़ के तोला सेही गांव में युवक की पीटकर हत्या, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में

बागरिया जाति के परिवारी विवाद में हुईहत्याएंः प्राप्त जानकारी के अनुसार बागरिया जाति का आपसी परिवार का मामला बताया जा रहा है. जीजा की ससुराल ईटड़िया में मौत होने पर साला शव को बड़ली लेकर पहुंचा था. इसी दौरान मृतक के परिजनों ने ईटड़िया निवासी साले को पीट-पीटकर मार डाला. घटना की गंभीरता को देखते हुए भिनाय थानाधिकारी विनोद मीणा मय जाप्ते के बड़ली गांव पहुंचे और मृतक जीजा एवं साले दोनों के शवों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एक अन्य जख्मी का अस्पताल में चल रहा है इलाजः भिनाय थानाधिकारी विनोद मीणा के अनुसार सूचना मिली थी कि रामा बागरिया निवासी बड़ली गांव में झगड़ा हुआ है. मय टीम के मैं मौके पहुंचा तो पाया कि आपसी झगड़े के चलते गोविंद कुमार निवासी ईटड़िया को बागरिया परिवार की महिलाओं ने पीट-पीटकर मार डाला है. वहीं मौके पर ही एक और युवक का शव भी मिला जो बताया गया की मृतक धन्ना रामा का था. जिसकी मौत ईटाड़िया में हो गई. इसको लेकर ही बड़ली गांव आये गोविंद को झगडे़ के बाद मौत के घाट उतार दिया. वहीं झगडे़ में घायल हुए बाबूलाल को बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल मामले को लेकर शांति बनी हुई है. परिजनों की शिकायत में मामला दर्ज कर जांच जारी है.

Last Updated : Jun 24, 2023, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.