अजमेर. शनिवार को अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी ने प्रेस वार्ता की. पत्रकारों से बातचीत में सांसद भागीरथ चौधरी ने मोदी सरकार के कार्यकाल की 39 प्रमुख उपलब्धियां गिनवाईं. चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की तरक्की हुई है. वहीं दुनिया में भारत का मान सम्मान भी बड़ा है. सर्जिकल स्ट्राइक, धारा 370, अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ और महाकाल कॉरिडोर, ट्रिपल तलाक, वंदे भारत ट्रेन समेत कई उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश में कई वंदे भारत ट्रेन चली हैं जो दिल्ली से किसी भी प्रदेश की राजधानी तक ही उसका रूट है. जबकि राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन अजमेर तक आती है. यह सबसे बड़ी उपलब्धि है.
ये भी पढ़ेंः BJP Mission 2023: पीएम मोदी के चेहरे पर राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी, बनाई ये रणनीति
चौधरी ने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्य भी गिनाए: अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र में बीते 4 वर्षों में करवाए गए विकास कार्यों का भी जिक्र करते हुए कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम का 100 बेड का अस्पताल स्वीकृत करवाया गया है. अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत 990 करोड़ की लागत से 107 कार्यों में से 90 कार्य पूर्ण हो चुके हैं. वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर मदार से रेवाड़ी 306 किलोमीटर का शुभारंभ, अजमेर-नागौर वाया पुष्कर सड़क परियोजना, किशनगढ़ से अहमदाबाद तक 555 किलोमीटर फोरलेन समेत आदि कार्य गिनवाए.
राज्य की कांग्रेस सरकार को लिया आड़े हाथोंः बिजली, पानी और सड़क को लेकर सांसद भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार ने 100 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की थी. आमजन कोष का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उल्टा सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. इस कारण छोटे उद्योगों पर भार बढ़ गया है. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार अजमेर में पेयजल व्यवस्था भी सुचारू रूप से नहीं दे पाई है.
भाजपा सरकार आने पर अजमेर को 24 घंटे मिलेगा पानीः अजमेर के शहरी क्षेत्रों में 72 घंटे में पेयजल की सप्लाई हो रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं होती है. प्रदेश में बीजेपी की सरकार आते ही अजमेर में 24 घंटे में पानी मिलेगा. चौधरी ने बताया कि प्रदेश में केंद्र सरकार की ओर से बनाई जाने वाली सड़कों को लेकर 2 वर्ष से प्रदेश की सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव ही नहीं भेजा. इस कारण प्रदेश में सड़कों के निर्माण कार्य में खुद राजस्थान सरकार ने बाधा डाली है.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election: भ्रष्टाचार होगा प्रमुख हथियार, अब जिला स्तर पर हल्ला बोलेगी भाजपा
स्मार्ट सिटी का पैसा चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट: आनासागर के सिमटने से बाढ़ के हालात बनने के सवाल पर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह अजमेर शहर का दुर्भाग्य है. चौधरी ने कहा कि देश के 100 शहरों को मोदी सरकार ने स्मार्ट सिटी बनाने के लिए चयन किया था. यह अजमेर शहर के लिए गौरव की बात थी. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य इसलिए है कि राजस्थान सरकार ने और स्थानीय प्रशासन ने स्मार्ट सिटी के फंड का दुरुपयोग किया. आना सागर झील हमेशा से पर्यटकों को लुभाती रही है. स्मार्ट सिटी के नाम पर कांग्रेस सरकार ने आनासागर का स्वरूप बिगाड़ा है. चक्रवर्ती तूफान के दौरान हुई बारिश से अजमेर में भयावह स्थिति बन गई थी. बारिश को 6 दिन बीत चुके हैं, लेकिन आज भी कई क्षेत्रों में खेतों और घरों में पानी भरा हुआ है. यह कांग्रेस सरकार का निकम्मापन है.
आनासागर के स्वरूप पर सबने किया था विरोधः यह सब भ्रष्टाचारी अधिकारियों की मिलीभगत की देन है. आनासागर बचाओ समिति 1 वर्ष पूर्ण बीजेपी की ओर से बनाई गई थी. उसके सवाल पर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि बीजेपी के विधायक नगर निगम के महापौर, शहर अध्यक्ष, बीजेपी के स्थानीय वरिष्ठ नेता सबने मिलकर बार-बार विरोध किया. सबको पता है कि राज्य सरकार एक बहुत बड़ी ताकत होती है. स्मार्ट सिटी कार्यों को लेकर नोडल एजेंसी भी राज्य सरकार की ही थी. चौधरी का आरोप है कि आनासागर का स्वरूप बिगाड़ दिया गया. वहीं केंद्र सरकार की ओर से स्मार्ट सिटी के निमित्त दिए गए पैसों को भ्रष्टाचार की सूली पर चढ़ा दिया गया.