नसीराबाद (अजमेर). आगामी 25 अप्रैल को अजमेर में भाजपा की जन आक्रोश महाघेराव रैली का आयोजन किया जाना है. इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को संत कंवर राम धर्मशाला में भाजपा की बैठक आयोजित हुई. बैठक समाप्ति के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को कस्बे में व्याप्त बिजली, पानी, सफाई की समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान सांसद ने जल विद्युत फोरमैन को फोन पर जमकर लताड़ लगाई
कार्यकर्ताओं ने बताया कि कस्बे में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पेयजल व्यवस्था को लेकर भी कस्बे वासी परेशान हैं. कस्बे की अधिकांश स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैं. कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के बाद अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने स्थानीय निकाय छावनी परिषद जल विद्युत फोरमैन सतीश कुमार को फोन लगाया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया.
फोन नहीं उठाने पर भी लताड़ा : कुछ देर बाद ही जल विद्युत फोरमैन का कॉल आता है. इसपर अजमेर सांसद ने जल विद्युत फोरमैन सतीश कुमार को फोन नहीं उठाने और अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर लताड़ लगाई. साथ ही उसे कस्बे की सफाई व पानी व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अव्यवस्था नहीं सुधरी तो आज जनता तकलीफ में है, कल तुम्हें तकलीफ होगी.
इसके बाद अजमेर सांसद चौधरी ने जिला कलेक्टर को फोन लगाकर कस्बे की व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया. इसपर जिला कलेक्टर ने समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया. अजमेर के नसीराबाद में आयोजित हुए बैठक में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, जिला देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गेना, भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश मेहरा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.