बिजयनगर (अजमेर). जिले का के बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय में असुविधाओं और में डॉक्टर्स की कमी के चलते इलाज कराने आ रहे मरीजों को कई समस्याओं का समाना करना पड़ रहा है. वहीं इस वहीं इस चिकित्सालय में करीब 1 लाख से अधिक मरीज अपना इलाज करवाने आते है.
पढ़ें- महाराष्ट्र : बस ने ट्रक को टक्कर मारी, छह लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
गुरूवार को चिकित्सालय में केवल एक ही डॉक्टर मरीजों के लिए उपलब्ध थे. जिस वजह से चिकित्सालय में मरीजों की लम्बी कतारे लगे रही और मरीजों को कई घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. राजकीय चिकित्सालय में इन दिनों डाक्टरों की कमी के साथ नर्सिंग विभाग में कई पद खाली चल रहे है. मौसमी बीमारी के चलते मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं चिकित्सालय में सुविधा न मिलने के मरीजों को मजबूरन प्राइवेट चिकित्सालय का सहारा लेना पड़ रहा है.