ETV Bharat / state

अजमेरः डाकघर में आया गंगाजल का स्टॉक, होम डिलेवरी सुविधा उपलब्ध

अजमेर जिले के ब्यावर में श्रद्धालुओं को घर बैठे पतित पावनी मां गंगा के पावन जल उपलब्ध करवाने की डाक विभाग की योजना के तहत फिर से डाकघरों में गंगाजल उपलब्ध हो गया है. विगत दिनों गंगाजल खत्म होने के बाद ब्यावर डाक मंडल अधिकारियों ने गंगाजल का स्टॉक मंगवा लिया है.

Stock of Ganga water came in post office, ajmer news, अजमेर न्यूज
डाकघर में आया गंगाजल का स्टॉक
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 5:12 PM IST

ब्यावर (अजमेर). श्रद्धालुओं को घर बैठे पतित पावनी मां गंगा के पावन जल उपलब्ध करवाने की डाक विभाग की योजना के तहत फिर से डाकघरों में गंगाजल उपलब्ध हो गया है.विगत दिनों गंगाजल खत्म होने के बाद डाक अधिकारियों ने गंगाजल का स्टॉक मंगवा लिया है.

डाकघर में आया गंगाजल का स्टॉक

बता दें कि डाक विभाग द्वारा जो स्टॉक मंगवाया गया है वह गंगोत्री का है और महज 30 रूपए में गंगाजल की बोतल उपलब्ध है. पिछले करीब 2 महीने से ब्यावर डाकघर में गंगाजल का स्टॉक नहीं था. जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही थी. वहीं आमजन की परेशानियों को देखते हुए विभाग ने गंगाजल का स्टॉक मंगवाया है. बता दें कि अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल जितनी मांग है उसके अनुसार गंगाजल मंगवा लिया गया है और अगर मांग बढ़ी तो स्टॉक और मंगवा लिया जाएगा.

पढ़ेंः अमजेर : शॉर्ट सर्किट के कारण लगी फ्लेट में आग, लाखों का माल जलकर राख

उधर डाक विभाग द्वारा 30 रूपए में गंगोत्री के 250 लीटर जल की पैकिंग उपलब्ध करवाई जा रही है. डाकघर के अधिकारियों ने बताया कि पतित पावनी मां गंगा का जल संसार में सबसे शुद्ध है, जिसे पाने के लिए लोग हरिद्वार, प्रयागराज और गंगोत्री तक जाते हैं. जहां जाने के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन गंगोत्री का गंगाजल घर बैठे उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर दी है.

पढ़ेंः अजमेर: 'सर्दी में स्कूलों का समय बढ़ाएं', कलेक्टर से स्कूलों की मनमानी की भी शिकायत

यह व्यवस्था सरकार के सबसे लोकप्रिय डाक विभाग को सौंपी गई है, जो घर बैठे गंगाजल उपलब्ध कराएगा.इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी है. मुख्य डाकघर में नकद रुपए देकर भी प्राप्त किया जा सकता है. गौरतलब है कि डाक विभाग द्वारा डाकघरों में ऋषिकेश, हरिद्वार और गंगोत्री का पावन जल घर बैठे उपलब्ध करवाने की योजना थी, लेकिन फिलहाल डाक विभाग के पास सिर्फ गंगोत्री का जल ही उपलब्ध है. ऐसे में श्रद्धालुओं को डाक विभाग से गंगोत्री का जल उपलब्ध होगा.

ब्यावर (अजमेर). श्रद्धालुओं को घर बैठे पतित पावनी मां गंगा के पावन जल उपलब्ध करवाने की डाक विभाग की योजना के तहत फिर से डाकघरों में गंगाजल उपलब्ध हो गया है.विगत दिनों गंगाजल खत्म होने के बाद डाक अधिकारियों ने गंगाजल का स्टॉक मंगवा लिया है.

डाकघर में आया गंगाजल का स्टॉक

बता दें कि डाक विभाग द्वारा जो स्टॉक मंगवाया गया है वह गंगोत्री का है और महज 30 रूपए में गंगाजल की बोतल उपलब्ध है. पिछले करीब 2 महीने से ब्यावर डाकघर में गंगाजल का स्टॉक नहीं था. जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही थी. वहीं आमजन की परेशानियों को देखते हुए विभाग ने गंगाजल का स्टॉक मंगवाया है. बता दें कि अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल जितनी मांग है उसके अनुसार गंगाजल मंगवा लिया गया है और अगर मांग बढ़ी तो स्टॉक और मंगवा लिया जाएगा.

पढ़ेंः अमजेर : शॉर्ट सर्किट के कारण लगी फ्लेट में आग, लाखों का माल जलकर राख

उधर डाक विभाग द्वारा 30 रूपए में गंगोत्री के 250 लीटर जल की पैकिंग उपलब्ध करवाई जा रही है. डाकघर के अधिकारियों ने बताया कि पतित पावनी मां गंगा का जल संसार में सबसे शुद्ध है, जिसे पाने के लिए लोग हरिद्वार, प्रयागराज और गंगोत्री तक जाते हैं. जहां जाने के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन गंगोत्री का गंगाजल घर बैठे उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर दी है.

पढ़ेंः अजमेर: 'सर्दी में स्कूलों का समय बढ़ाएं', कलेक्टर से स्कूलों की मनमानी की भी शिकायत

यह व्यवस्था सरकार के सबसे लोकप्रिय डाक विभाग को सौंपी गई है, जो घर बैठे गंगाजल उपलब्ध कराएगा.इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी है. मुख्य डाकघर में नकद रुपए देकर भी प्राप्त किया जा सकता है. गौरतलब है कि डाक विभाग द्वारा डाकघरों में ऋषिकेश, हरिद्वार और गंगोत्री का पावन जल घर बैठे उपलब्ध करवाने की योजना थी, लेकिन फिलहाल डाक विभाग के पास सिर्फ गंगोत्री का जल ही उपलब्ध है. ऐसे में श्रद्धालुओं को डाक विभाग से गंगोत्री का जल उपलब्ध होगा.

Intro:(ब्यावर) श्रद्धालुओं को घर बैठे पतित पावनी मां गंगा के पावन जल उपलब्ध करवाने की डाक विभाग की योजना के तहत फिर से डाकघरों में गंगाजल उपलब्ध हो गया है। विगत दिनों गंगाजल खत्म होने के बाद ब्यावर डाक मंडल अधिकारियों ने गंगाजल का स्टॉक मंगवा लिया है। डाक विभाग द्वारा जो स्टॉक मंगवाया गया है वह गंगोत्री का है और महज 30 रूपए में गंगाजल की बोतल उपलब्ध है। पिछले करीब 2 महीने से ब्यावर डाकघर में गंगाजल का स्टॉक नहीं था। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही थी। Body:(ब्यावर)श्रद्धालुओं को घर बैठे पतित पावनी मां गंगा के पावन जल उपलब्ध करवाने की डाक विभाग की योजना के तहत फिर से डाकघरों में गंगाजल उपलब्ध हो गया है। विगत दिनों गंगाजल खत्म होने के बाद डाक अधिकारियों ने गंगाजल का स्टॉक मंगवा लिया है। डाक विभाग द्वारा जो स्टॉक मंगवाया गया है वह गंगोत्री का है और महज 30 रूपए में गंगाजल की बोतल उपलब्ध है। पिछले करीब 2 महीने से ब्यावर डाकघर में गंगाजल का स्टॉक नहीं था। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही थी। आमजन की परेशानियों को देखते हुए विभाग ने गंगाजल का स्टॉक मंगवाया है। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल जितनी मांग है उसके अनुसार गंगाजल मंगवा लिया गया है तथा अगर मांग बढ़ी तो स्टॉक और मंगवा लिया जाएगा। डाक विभाग द्वारा 30 रूपए में गंगोत्री के 250 लीटर जल की पैकिंग उपलब्ध करवाई जा रही है। डाकघर के अधिकारियों ने बताया कि पतित पावनी मां गंगा का जल संसार में सबसे शुद्ध है, जिसे पाने के लिए लोग हरिद्वार, प्रयागराज और गंगोत्री तक जाते हैं। जहां जाने के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन गंगोत्री का गंगाजल घर बैठे उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर दी है।

बाइटरू
रमेश पहलानी
पोस्ट मास्टर, ब्यावर


यह व्यवस्था सरकार के सबसे लोकप्रिय डाक विभाग को सौंपी गई है, जो घर बैठे गंगाजल उपलब्ध कराएगा। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी है। मुख्य डाकघर में नकद रुपए देकर भी प्राप्त किया जा सकता है। गौरतलब है कि डाक विभाग द्वारा डाकघरों में ऋषिकेश, हरिद्वार और गंगोत्री का पावन जल घर बैठे उपलब्ध करवाने की योजना थी। लेकिन फिलहाल डाक विभाग के पास सिर्फ गंगोत्री का जल ही उपलब्ध है। ऐसे में श्रद्धालुओं को डाक विभाग से गंगोत्री का जल उपलब्ध होगा। डाक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गंगाजल की सबसे अधिक मांग सावन महीने में होती है। जब विभिन्न शिवालयों में सहस्त्र धाराओं में गंगाजल की मांग रहती है। हालांकि अभी भी शादियों का सीजन शुरू होने के बाद गंगाजल की मांग होगी। गंगोत्री से भागीरथी का और ऋषिकेश से गंगा का जल डाक विभाग के सील पैक डिब्बों में आपके द्वार तक पहुंचेगा। देश के किसी भी कोने से ऑनलाइन आवेदन कर इसे म ंगाने का आर्डर दिया जा सकता है। भारतीय डाक स्पीड पोस्ट से देश के किसी भी कोने में आप तक गंगाजल भेजेगा।


स्लग-
डाकघर में पहुंचा गंगाजल का स्टॉक
मात्र 30 रूपए में मिल रही है ढ़ाई सौ ग्राम की पैकिंगConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.