ETV Bharat / state

Ajmer Division ,Rajasthan Assembly Election Result 2023: अजमेर संभाग में भाजपा का दबदबा, 19 सीटों पर जीत की दर्ज, कांग्रेस के खाते में गई 7 सीटें - Rajasthan Election 2023

Ajmer Division ,Rajasthan vidhan sabha chunav assembly election Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत अजमेर संभाग में इस बार भाजपा का दबदबा बढ़ा है. भाजपा ने संभाग की 29 सीटों में से 19 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस को 7 सीटों पर संतोष करना पड़ा है.

rajasthan chunav , rajasthan vidhan sabha chunav results
अजमेर संभाग में बढ़ा भाजपा का दबदबा.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2023, 6:04 PM IST

अजमेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में अजमेर संभाग की 29 सीटों में से सर्वाधिक सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. संभाग की 29 सीटों को लेकर सामने आए परिणाम के तहत भाजपा को 19, कांग्रेस को 7, निर्दलीय को 2 और एक सीट आरएलपी को मिली है.

पिछले चुनाव की तुलना में इस बार भाजपा को 5 सीटों का इजाफा हुआ है. वहीं, कांग्रेस को 7 सीटों का नुकसान हुआ है. आरएलपी को भी एक सीट का नुकसान हुआ है. 2018 में कांग्रेस को 14, बीजेपी को 12, आरएलपी को दो और एक सीट निर्दलीय के कब्जे में थी.

संभाग में बढ़ा भाजपा का दबदबाः अजमेर संभाग में 29 सीटों पर भाजपा का दबदबा बढ़ा है, जबकि कांग्रेस का इस बार चुनाव में प्रदर्शन विगत चुनाव से काफी कमजोर रहा है. इस बार चुनाव में अजमेर संभाग में कई दिग्गज नेताओ को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि कई दिग्गज अपनी सीट बचाने में कामयाब हो गए.

पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election Result 2023 : जोधपुर में भी नहीं चला गहलोत का जादू, 2 सीटों पर सिमटी कांग्रेस, 8 पर जीती भाजपा, खुद का बूथ भी नहीं बचा पाए पूर्व सीएम

यह दिग्गज हारेः संभाग के टोंक जिले में देवली उनियारा से कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह बैंसला चुनाव हार गए. नागौर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा चुनाव हार गई. नावां से कांग्रेस प्रत्याशी और सीएम अशोक गहलोत के करीबी महेंद्र चौधरी चुनाव हार गए. अजमेर जिले के केकड़ी विधानसभा सीट से डॉ रघु शर्मा और लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी चुनाव हार गए. भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा सीट से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश मेघवाल और जहाजपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी धीरज गुर्जर और मंडल से गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री रहे रामलाल जाट हार गए.

यह दिग्गज जीतेः टोंक जिले की टोंक सीट से सचिन पायलट, देवली उनियारा से हरिश्चंद्र मीणा, डीडवाना से निर्दलीय प्रत्याशी यूनुस खान, अजमेर उत्तर से वासुदेव देवनानी और अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल जीती हैं.

29 सीटों पर इन्हें मिली जीत

  1. अजमेर उत्तर से भाजपा के वासुदेव देवनानी
  2. अजमेर दक्षिण से बीजेपी की अनीता भदेल
  3. पुष्कर से बीजेपी के सुरेश सिंह रावत
  4. किशनगढ़ से कांग्रेस के विकास चौधरी
  5. नसीराबाद से बीजेपी के रामस्वरूप लांबा
  6. ब्यावर से बीजेपी के शंकर सिंह रावत
  7. मसूदा से बीजेपी के वीरेंद्र सिंह कानावत
  8. केकड़ी से बीजेपी के शत्रुघ्न गौतम
  9. टोंक से कांग्रेस के सचिन पायलट
  10. देवली उनियारा से कांग्रेस के हरिश्चंद्र मीणा
  11. निवाई से बीजेपी के रामसहाय वर्मा
  12. मालपुरा से बीजेपी के कन्हैया लाल चौधरी
  13. लाडनूं से कांग्रेस के मुकेश भाकर
  14. जायल से बीजेपी की मंजू बाघमार
  15. नागौर से कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा
  16. खींवसर से आरएलपी के हनुमान बेनीवाल
  17. मेड़ता से बीजेपी के लक्ष्मण कलरु
  18. डेगाना से बीजेपी के अजय सिंह तिलक
  19. परबतसर से कांग्रेस के रामनिवास गावड़िया
  20. मकराना से कांग्रेस के जाकिर गेसावत
  21. डीडवाना से निर्दलीय यूनुस खान
  22. नांवा से बीजेपी के विजय सिंह
  23. भीलवाड़ा से निर्दलीय अशोक कोठारी
  24. मांडलगढ़ से गोपाल खंडेलवाल
  25. जहाजपुर से बीजेपी के गोपीचंद मीणा
  26. शाहपुरा से बीजेपी के लालाराम बेरवा
  27. आसींद से बीजेपी के जब्बर सिंह
  28. सहाड़ा से बीजेपी के लादूराम पितलिया
  29. मांडल से बीजेपी के उदय लाल भडाणा

अजमेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में अजमेर संभाग की 29 सीटों में से सर्वाधिक सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. संभाग की 29 सीटों को लेकर सामने आए परिणाम के तहत भाजपा को 19, कांग्रेस को 7, निर्दलीय को 2 और एक सीट आरएलपी को मिली है.

पिछले चुनाव की तुलना में इस बार भाजपा को 5 सीटों का इजाफा हुआ है. वहीं, कांग्रेस को 7 सीटों का नुकसान हुआ है. आरएलपी को भी एक सीट का नुकसान हुआ है. 2018 में कांग्रेस को 14, बीजेपी को 12, आरएलपी को दो और एक सीट निर्दलीय के कब्जे में थी.

संभाग में बढ़ा भाजपा का दबदबाः अजमेर संभाग में 29 सीटों पर भाजपा का दबदबा बढ़ा है, जबकि कांग्रेस का इस बार चुनाव में प्रदर्शन विगत चुनाव से काफी कमजोर रहा है. इस बार चुनाव में अजमेर संभाग में कई दिग्गज नेताओ को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि कई दिग्गज अपनी सीट बचाने में कामयाब हो गए.

पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election Result 2023 : जोधपुर में भी नहीं चला गहलोत का जादू, 2 सीटों पर सिमटी कांग्रेस, 8 पर जीती भाजपा, खुद का बूथ भी नहीं बचा पाए पूर्व सीएम

यह दिग्गज हारेः संभाग के टोंक जिले में देवली उनियारा से कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह बैंसला चुनाव हार गए. नागौर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा चुनाव हार गई. नावां से कांग्रेस प्रत्याशी और सीएम अशोक गहलोत के करीबी महेंद्र चौधरी चुनाव हार गए. अजमेर जिले के केकड़ी विधानसभा सीट से डॉ रघु शर्मा और लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी चुनाव हार गए. भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा सीट से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश मेघवाल और जहाजपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी धीरज गुर्जर और मंडल से गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री रहे रामलाल जाट हार गए.

यह दिग्गज जीतेः टोंक जिले की टोंक सीट से सचिन पायलट, देवली उनियारा से हरिश्चंद्र मीणा, डीडवाना से निर्दलीय प्रत्याशी यूनुस खान, अजमेर उत्तर से वासुदेव देवनानी और अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल जीती हैं.

29 सीटों पर इन्हें मिली जीत

  1. अजमेर उत्तर से भाजपा के वासुदेव देवनानी
  2. अजमेर दक्षिण से बीजेपी की अनीता भदेल
  3. पुष्कर से बीजेपी के सुरेश सिंह रावत
  4. किशनगढ़ से कांग्रेस के विकास चौधरी
  5. नसीराबाद से बीजेपी के रामस्वरूप लांबा
  6. ब्यावर से बीजेपी के शंकर सिंह रावत
  7. मसूदा से बीजेपी के वीरेंद्र सिंह कानावत
  8. केकड़ी से बीजेपी के शत्रुघ्न गौतम
  9. टोंक से कांग्रेस के सचिन पायलट
  10. देवली उनियारा से कांग्रेस के हरिश्चंद्र मीणा
  11. निवाई से बीजेपी के रामसहाय वर्मा
  12. मालपुरा से बीजेपी के कन्हैया लाल चौधरी
  13. लाडनूं से कांग्रेस के मुकेश भाकर
  14. जायल से बीजेपी की मंजू बाघमार
  15. नागौर से कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा
  16. खींवसर से आरएलपी के हनुमान बेनीवाल
  17. मेड़ता से बीजेपी के लक्ष्मण कलरु
  18. डेगाना से बीजेपी के अजय सिंह तिलक
  19. परबतसर से कांग्रेस के रामनिवास गावड़िया
  20. मकराना से कांग्रेस के जाकिर गेसावत
  21. डीडवाना से निर्दलीय यूनुस खान
  22. नांवा से बीजेपी के विजय सिंह
  23. भीलवाड़ा से निर्दलीय अशोक कोठारी
  24. मांडलगढ़ से गोपाल खंडेलवाल
  25. जहाजपुर से बीजेपी के गोपीचंद मीणा
  26. शाहपुरा से बीजेपी के लालाराम बेरवा
  27. आसींद से बीजेपी के जब्बर सिंह
  28. सहाड़ा से बीजेपी के लादूराम पितलिया
  29. मांडल से बीजेपी के उदय लाल भडाणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.