ETV Bharat / state

अजमेर: फंदे पर लटका मिला होटल कुक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

देहली गेट स्थित एक होटल के स्टाफ रूम में कुक संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका हुआ मिला. गंज थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर जांच शुरू कर दी है.

Hotel Cook dead body found hanging, होटल में शव मिला, ajmer crime news
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है.
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 7:27 PM IST

अजमेर. देहली गेट स्थित एक होटल के स्टाफ रूम में कुक संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका हुआ मिला. गंज थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर जांच शुरू कर दी है. रविवार को मृतक के परिजनों ने गंज थाने पर पहुंचकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि होटल के कुछ लोगों ने कप्तान की हत्या की है. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली गेट शनि मंदिर के गली के पास होटल के टॉप फ्लोर स्थित स्टाफ रूम में कुक चौरसियावास निवासी कप्तान चीता फंदे से लटका मिला. सूचना पर गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को उतार कर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ.

होटल के स्टाफ रूम में कुक संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका हुआ मिला.

होटल मैनेजर प्रवीण बिश्नोई के अनुसार कप्तान शनिवार दोपहर तक मेहमानों को खाना खिलाने के बाद कमरे में था. वह होटल के स्टाफ रूम में रहता था. घटना के वक्त बाकी स्टाफ किचन में थे. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. ​परिजनों ने थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. गंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जहां परिजनों ने होटल मालिक रोहित हेमनानी, मैनेजर प्रवीण के खिलाफ गंज थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.

यह भी पढ़ें: जयपुर : कुख्यात बदमाशों को हाई सिक्योरिटी जेल में किया जा रहा शिफ्ट..जेल से गैंग ऑपरेट करने की मिल रही थीं शिकायतें

लाखों रुपये हड़पने का मामला...

अजमेर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग नारायण माथुर ने अपने ही रिश्तेदारों पर गुमराह करके लाखों रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. सिविल लाइन थाने के एएसआई चेतन सिंह ने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि उसके द्वारा सिविल लाइन स्थित एक मकान को बेचा गया था.

crime news, ajmer news, ajmer police
व्यक्ति ने अपने रिश्तेदारों पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप.

इस मकान से लाखों रुपए की रकम मिली, जिसे उनके रिश्तेदार गोविंद तुषार वैभव और कनिका द्वारा आनासागर लिंक रोड स्थित महिंद्रा कोटक बैंक में जमा करवाया गया. इस दौरान बनाए गए दस्तावेजों में उन्होंने अपने ही नंबर लिखवा दिए. इसके बाद रकम की कोई भी जानकारी उन्हें नहीं मिली. इस बीच कनिका व अन्य रिश्तेदारों एटीएम से लाखों रुपए निकाल लिए.

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE : जयपुर में बेपर्दा हुई ODF की हकीकत...विधानसभा के पास खुले में शौच जाते कैमरे में कैद हुए लोग

जब पीड़ित को पता लगा कि उसके रिश्तेदारों ने ही उसके साथ धोखाधड़ी की तो सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी. नारायण माथुर द्वारा चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराते हुए धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.

अजमेर. देहली गेट स्थित एक होटल के स्टाफ रूम में कुक संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका हुआ मिला. गंज थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर जांच शुरू कर दी है. रविवार को मृतक के परिजनों ने गंज थाने पर पहुंचकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि होटल के कुछ लोगों ने कप्तान की हत्या की है. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली गेट शनि मंदिर के गली के पास होटल के टॉप फ्लोर स्थित स्टाफ रूम में कुक चौरसियावास निवासी कप्तान चीता फंदे से लटका मिला. सूचना पर गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को उतार कर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ.

होटल के स्टाफ रूम में कुक संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका हुआ मिला.

होटल मैनेजर प्रवीण बिश्नोई के अनुसार कप्तान शनिवार दोपहर तक मेहमानों को खाना खिलाने के बाद कमरे में था. वह होटल के स्टाफ रूम में रहता था. घटना के वक्त बाकी स्टाफ किचन में थे. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. ​परिजनों ने थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. गंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जहां परिजनों ने होटल मालिक रोहित हेमनानी, मैनेजर प्रवीण के खिलाफ गंज थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.

यह भी पढ़ें: जयपुर : कुख्यात बदमाशों को हाई सिक्योरिटी जेल में किया जा रहा शिफ्ट..जेल से गैंग ऑपरेट करने की मिल रही थीं शिकायतें

लाखों रुपये हड़पने का मामला...

अजमेर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग नारायण माथुर ने अपने ही रिश्तेदारों पर गुमराह करके लाखों रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. सिविल लाइन थाने के एएसआई चेतन सिंह ने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि उसके द्वारा सिविल लाइन स्थित एक मकान को बेचा गया था.

crime news, ajmer news, ajmer police
व्यक्ति ने अपने रिश्तेदारों पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप.

इस मकान से लाखों रुपए की रकम मिली, जिसे उनके रिश्तेदार गोविंद तुषार वैभव और कनिका द्वारा आनासागर लिंक रोड स्थित महिंद्रा कोटक बैंक में जमा करवाया गया. इस दौरान बनाए गए दस्तावेजों में उन्होंने अपने ही नंबर लिखवा दिए. इसके बाद रकम की कोई भी जानकारी उन्हें नहीं मिली. इस बीच कनिका व अन्य रिश्तेदारों एटीएम से लाखों रुपए निकाल लिए.

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE : जयपुर में बेपर्दा हुई ODF की हकीकत...विधानसभा के पास खुले में शौच जाते कैमरे में कैद हुए लोग

जब पीड़ित को पता लगा कि उसके रिश्तेदारों ने ही उसके साथ धोखाधड़ी की तो सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी. नारायण माथुर द्वारा चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराते हुए धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.