ब्यावर (अजमेर). शहर में शुक्रवार को स्कूल की बच्चों से भरी एक निजी स्कूल वैन डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में वैन मे बैठे सात स्कूली बच्चे घायल हो गए. वहीं जानकारी के मुताबिक चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. घटना के बाद वैन चालक मौके से फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सभी घायलों को राहगीरों की मदद से राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को स्कूली वेन गोपालपुरा से बच्चों को लेकर ब्यावर के छावनी रोड स्थित सन मून स्कूल के लिए रवाना हुई थी.
पढ़ेंः सांभर झील में लगातार हो रही देशी-विदेशी पक्षियों के मौत की यह है बड़ी वजह
बताया जा रहा है कि जब वेन डूंगरी रोड से गुजर रही थी. उस दौरान वैन चालक के मोबाइल पर किसी का फोन आया और उसका ध्यान भटक गया. जिस कारण वैन अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई. जिसमें गोपलपुरा निवासी हीरालाल के 6 साल का पुत्र सक्षम और सुरेंद्र के 4 साल का पुत्र हिमांशु को भर्ती कर लिया गया है और अन्य पांच बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई है.