ETV Bharat / state

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का 9वां स्थापना दिवस आयोजित, बैंक अध्यक्ष ने बताई उपलब्धियां

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का 9वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष आरसी गग्गड़ ने बताया कि कोरोना काल में भी बैंक का व्यवसाय बढ़ा है. साथ ही उन्होंने बैंक की उपलब्धियां बताई.

Ajmer Baroda Rajasthan Regional Rural Bank, Ajmer news
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का 9वां स्थापना दिवस
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 11:02 AM IST

अजमेर. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने वैशाली नगर स्थित प्रधान कार्यालय में अपना 9वां स्थापना दिवस कोविड-19 के चलते सादगी पूर्ण तरीके से मनाया. इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष आरसी गग्गड़ ने बैंक की व्यवसायिक उपलब्धियों के साथ ग्राहक सेवा और व्यवसायिक विस्तार और नवाचारों के बारे में जानकारी दी.

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का 9वां स्थापना दिवस

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आरसी गग्गड़ ने बताया कि वर्तमान में बैंक राज्य के 21 जिलों में 858 शाखाओं एक विस्तार पटल और 4311 बैंक मित्रों के अलावा 56 ऑनसाइट एटीएम के विस्तृत नेटवर्क के साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगभग एक करोड़ ग्राहकों को सेवा दे रहा है. उन्होंने बताया कि बैंक का व्यवसाय मार्च 2020 में 30821 करोड़ रुपए था, जो बढ़कर 31 दिसंबर 2020 को 34323 करोड़ हो गया है. मार्च 2020 में बैंक का शुद्ध लाभ 138.43 करोड़ रहा था. वहीं चालू वित्त साल में सितंबर 2020 का 2 वर्ष का शुद्ध लाभ 93.83 करोड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की अवधि बैंक में ग्राहक हित में किए कार्यों की वजह से इस अवधि में शाखाओं और बैंक मित्रों के विस्तृत नेटवर्क ने निर्बाध रूप से बैंकिंग सेवाएं दी. अधिक से अधिक ग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ कर लाभान्वित किया गया. बैंक ने ग्राहकों को राहत देते हुए इस अवधि में न्यूनतम बैलेंस चार्ज और अन्य चार्ज भी वसूल नहीं किए. ग्राहकों को कांटेक्ट लेस बैंकिंग के लिए डिजिटल माध्यम से लेनदेन करने के लिए प्रेरित किया गया. बैंक की ओर से इस अवधि के दौरान विभिन्न डीबीटी (पीएमजीकेवाई, किसान सम्मान निधि योजना आदि ) का भुगतान समयबद्ध रूप से किया गया.

यह भी पढ़ें. बिजली कनेक्शन देने के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते सीसीए गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथ पकड़ा

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आरसी गग्गड़ ने बताया कि कोरोना का हाल के दौरान व्यापारियों उद्योग धंधों की वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक ने जीईसीएल और सीईसीएल योजना में ऋण वितरित किया गया है. इसके अतिरिक्त किसान क्रेडिट कार्ड धारकों और महिला स्वयं सहायता समूह को भी आपातकालीन ऋण सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है. बैंक ने विभिन्न एलएसएमई और खुदरा ग्राहकों के लिए ब्याज दर को कम किया और भारत सरकार और आरबीआई के निर्देश अनुसार स्थगन अवधि को भी बढ़ाया.

गग्गड़ ने बताया कि उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बैंक को लगातार पांचवें वर्ष भारतीय बैंक संघ की ओर से टेक्नोलॉजी बैंक ऑफ द ईयर पुरस्कार और वित्तीय समावेशन में उल्लेखनीय कार्यों के लिए आईबीए की ओर से बेस्ट डिजिटल फाइनेंशियल इंक्लूजन इनिशिएटिव अमंगस्ट आरआरबीएस के पुरस्कार से अलंकृत किया गया है. इसके अलावा अटल पेंशन योजना में उल्लेखनीय कार्यों के लिए चालू वित्तीय वर्ष में बैंक को 11 राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं.

अजमेर. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने वैशाली नगर स्थित प्रधान कार्यालय में अपना 9वां स्थापना दिवस कोविड-19 के चलते सादगी पूर्ण तरीके से मनाया. इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष आरसी गग्गड़ ने बैंक की व्यवसायिक उपलब्धियों के साथ ग्राहक सेवा और व्यवसायिक विस्तार और नवाचारों के बारे में जानकारी दी.

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का 9वां स्थापना दिवस

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आरसी गग्गड़ ने बताया कि वर्तमान में बैंक राज्य के 21 जिलों में 858 शाखाओं एक विस्तार पटल और 4311 बैंक मित्रों के अलावा 56 ऑनसाइट एटीएम के विस्तृत नेटवर्क के साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगभग एक करोड़ ग्राहकों को सेवा दे रहा है. उन्होंने बताया कि बैंक का व्यवसाय मार्च 2020 में 30821 करोड़ रुपए था, जो बढ़कर 31 दिसंबर 2020 को 34323 करोड़ हो गया है. मार्च 2020 में बैंक का शुद्ध लाभ 138.43 करोड़ रहा था. वहीं चालू वित्त साल में सितंबर 2020 का 2 वर्ष का शुद्ध लाभ 93.83 करोड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की अवधि बैंक में ग्राहक हित में किए कार्यों की वजह से इस अवधि में शाखाओं और बैंक मित्रों के विस्तृत नेटवर्क ने निर्बाध रूप से बैंकिंग सेवाएं दी. अधिक से अधिक ग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ कर लाभान्वित किया गया. बैंक ने ग्राहकों को राहत देते हुए इस अवधि में न्यूनतम बैलेंस चार्ज और अन्य चार्ज भी वसूल नहीं किए. ग्राहकों को कांटेक्ट लेस बैंकिंग के लिए डिजिटल माध्यम से लेनदेन करने के लिए प्रेरित किया गया. बैंक की ओर से इस अवधि के दौरान विभिन्न डीबीटी (पीएमजीकेवाई, किसान सम्मान निधि योजना आदि ) का भुगतान समयबद्ध रूप से किया गया.

यह भी पढ़ें. बिजली कनेक्शन देने के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते सीसीए गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथ पकड़ा

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आरसी गग्गड़ ने बताया कि कोरोना का हाल के दौरान व्यापारियों उद्योग धंधों की वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक ने जीईसीएल और सीईसीएल योजना में ऋण वितरित किया गया है. इसके अतिरिक्त किसान क्रेडिट कार्ड धारकों और महिला स्वयं सहायता समूह को भी आपातकालीन ऋण सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है. बैंक ने विभिन्न एलएसएमई और खुदरा ग्राहकों के लिए ब्याज दर को कम किया और भारत सरकार और आरबीआई के निर्देश अनुसार स्थगन अवधि को भी बढ़ाया.

गग्गड़ ने बताया कि उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बैंक को लगातार पांचवें वर्ष भारतीय बैंक संघ की ओर से टेक्नोलॉजी बैंक ऑफ द ईयर पुरस्कार और वित्तीय समावेशन में उल्लेखनीय कार्यों के लिए आईबीए की ओर से बेस्ट डिजिटल फाइनेंशियल इंक्लूजन इनिशिएटिव अमंगस्ट आरआरबीएस के पुरस्कार से अलंकृत किया गया है. इसके अलावा अटल पेंशन योजना में उल्लेखनीय कार्यों के लिए चालू वित्तीय वर्ष में बैंक को 11 राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.