ETV Bharat / state

गिरफ्तार HPCL के डिप्टी जनरल मैनेजर राजेश सिंह का घर और ऑफिस सीज, सर्च अभियान में मिले बेशकीमती संपत्तियों के दस्तावेज

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 12:26 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 12:54 PM IST

दो लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में अजमेर ACB ने HPCL के डिप्टी मैनेजर राजेश सिंह पर शिकंजा कस दिया है. ACB ने कार्रवाई करते हुए उसके कोटा स्थित घर और कार्यालय को सील कर दिया है. साथ ही दो और सेल्समैन पर कार्रवाई की गई.

Ajmer acb action, अजमेर न्यूज
गिरफ्तार HPCL के डिप्टी मैनेजर का घर सीज

अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड कंपनी (HPCL) के डिप्टी जनरल मैनेजर को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते जयपुर में गिरफ्तार किया था. इस मामले में HPCL के डिप्टी जनरल मैनेजर राजेश सिंह पर ACB का फंदा कसता जा रहा है. HPCL के डिप्टी जनरल मैनेजर राजेश सिंह और उसके दलाल किशन विजय को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं रविवार की रात को दो और सेल्स मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है.

अजमेर की सेल्स ऑफिसर अजय सिंह का घर सीज

अजमेर ACB ने रविवार देर रात अजमेर सेल्स ऑफिसर अजय सिंह के घर को सीज कर दिया. अजय सिंह का कुछ समय पहले ही ट्रांसफर होकर अजमेर आया था. इस मामले में एसीबी ने सवाई माधोपुर के सेल्स ऑफिसर वंदित कुमार के घर पर भी सर्च की कार्यवाही को अंजाम दिया. इस दौरान ACB टीम को वंदित कुमार के घर से करीब दो लाख 82 हजार रुपए नगद के साथ काफी संख्या में अहम दस्तावेज बरामद हुए. इसके बाद एसीबी ने तुरंत एक्शन लेते हुए वंदित को पूछताछ के लिए डिटेन कर लिया है. यह पूरी कार्यवाही अजमेर एसीबी एसपी समीर सिंह के सुपरविजन में अंजाम दी जा रही है.

आरोपी डिप्टी जनरल मैनेजर कि घर और कार्यालय को भी किया गया सीज

अजमेर एसीबी (Ajmer ACB) एसपी समीर कुमार सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किए गए डिप्टी जनरल मैनेजर राजेश सिंह के कोटा स्थित घर और कार्यालय को सील कर दिया है. जबकि उसके जयपुर स्थित आवास की तलाशी ली गई है. जिसमें एक लाख रुपए नगद और होंडा सिटी कार सहित कई बेशकीमती संपत्तियों के दस्तावेज मिले.

यह भी पढ़ें. अजमेर ACB की बड़ी कार्रवाई...HPCL के डिप्टी जनरल मैनेजर राजेश दो लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

वहीं राजेश के इशारे पर रिश्वत की रकम वसूलने वाला दलाल किशन विजय भी एसीबी की गिरफ्त में है. जिससे जयपुर में एसीबी ने एक लाख रुपए की रिश्वत की रकम बरामद की थी. पूछताछ में सामने आया कि दलाल किशन विजय का भी टोंक जिले के अलीगढ़ में एक पेट्रोल पंप है. पेट्रोल पंप पर छापा मारकर एसीबी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं और साथ ही किशन विजय के पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी लक्ष्मण सिंह को भी पूछताछ के लिए डिटेन कर लिया है.

कुछ अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए किया गया डिटेन

रिश्वत के पूरे प्रकरण में ऐसी भी नहीं कड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए डिटेन किया है. जिनमें आरोपी राजेश सिंह के साथ कार में रुपए लेने आए युवा अविनाश के साथ ही दलाल किशन विजय का भांजा कपिल विजय भी शामिल है. इसके साथ ही ACB ने आरोपी दलाल किशन विजय की कार के साथ ही उस कार को भी जब्त किया है. जिसमें राजेश सिंह अविनाश के साथ रिश्वत लेने के लिए पहुंचा था.

अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड कंपनी (HPCL) के डिप्टी जनरल मैनेजर को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते जयपुर में गिरफ्तार किया था. इस मामले में HPCL के डिप्टी जनरल मैनेजर राजेश सिंह पर ACB का फंदा कसता जा रहा है. HPCL के डिप्टी जनरल मैनेजर राजेश सिंह और उसके दलाल किशन विजय को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं रविवार की रात को दो और सेल्स मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है.

अजमेर की सेल्स ऑफिसर अजय सिंह का घर सीज

अजमेर ACB ने रविवार देर रात अजमेर सेल्स ऑफिसर अजय सिंह के घर को सीज कर दिया. अजय सिंह का कुछ समय पहले ही ट्रांसफर होकर अजमेर आया था. इस मामले में एसीबी ने सवाई माधोपुर के सेल्स ऑफिसर वंदित कुमार के घर पर भी सर्च की कार्यवाही को अंजाम दिया. इस दौरान ACB टीम को वंदित कुमार के घर से करीब दो लाख 82 हजार रुपए नगद के साथ काफी संख्या में अहम दस्तावेज बरामद हुए. इसके बाद एसीबी ने तुरंत एक्शन लेते हुए वंदित को पूछताछ के लिए डिटेन कर लिया है. यह पूरी कार्यवाही अजमेर एसीबी एसपी समीर सिंह के सुपरविजन में अंजाम दी जा रही है.

आरोपी डिप्टी जनरल मैनेजर कि घर और कार्यालय को भी किया गया सीज

अजमेर एसीबी (Ajmer ACB) एसपी समीर कुमार सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किए गए डिप्टी जनरल मैनेजर राजेश सिंह के कोटा स्थित घर और कार्यालय को सील कर दिया है. जबकि उसके जयपुर स्थित आवास की तलाशी ली गई है. जिसमें एक लाख रुपए नगद और होंडा सिटी कार सहित कई बेशकीमती संपत्तियों के दस्तावेज मिले.

यह भी पढ़ें. अजमेर ACB की बड़ी कार्रवाई...HPCL के डिप्टी जनरल मैनेजर राजेश दो लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

वहीं राजेश के इशारे पर रिश्वत की रकम वसूलने वाला दलाल किशन विजय भी एसीबी की गिरफ्त में है. जिससे जयपुर में एसीबी ने एक लाख रुपए की रिश्वत की रकम बरामद की थी. पूछताछ में सामने आया कि दलाल किशन विजय का भी टोंक जिले के अलीगढ़ में एक पेट्रोल पंप है. पेट्रोल पंप पर छापा मारकर एसीबी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं और साथ ही किशन विजय के पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी लक्ष्मण सिंह को भी पूछताछ के लिए डिटेन कर लिया है.

कुछ अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए किया गया डिटेन

रिश्वत के पूरे प्रकरण में ऐसी भी नहीं कड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए डिटेन किया है. जिनमें आरोपी राजेश सिंह के साथ कार में रुपए लेने आए युवा अविनाश के साथ ही दलाल किशन विजय का भांजा कपिल विजय भी शामिल है. इसके साथ ही ACB ने आरोपी दलाल किशन विजय की कार के साथ ही उस कार को भी जब्त किया है. जिसमें राजेश सिंह अविनाश के साथ रिश्वत लेने के लिए पहुंचा था.

Last Updated : Jun 21, 2021, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.