अजमेर. जिले के सबसे बड़े और पुराने राजकीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय (जीसीए) में प्रशासन छात्रसंघ चुनाव को लेकर सख्त नजर आ रहा है. पुलिस की मदद से जीएसीए कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज में प्रचार प्रसार पर चुनाव से एक दिन पूर्व प्रतिबंध लगा दिया है.
साथ ही पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए कॉलेज में छात्र गुटों को लामबंद नही होने दिया है. वहीं एबीवीपी ने कॉलेज प्राचार्या पर कांग्रेसी करण का आरोप लगाया है. जिसे लेकर एनएसयूआई ने कहा कि एबीवीपी अपनी हार के डर से किसी पर भी आरोप लगा रही है.
जीसीए कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर माहौल कॉलेज में कम और कॉलेज के बाहर ज्यादा दिख रहा है. दरअसल, कॉलेज प्रशासन ने कैंपस में प्रचार प्रसार की इजाजत नहीं दी है. लिहाजा छात्र संगठन से जुड़े कार्यकर्ता कॉलेज के बाहर ही प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे है. मंगलवार को होने वाले छात्र संघ चुनाव में इस बार कॉलेज में साढे आठ हजार विद्यार्थी मतदाता है.
ईटीवी भारत ने एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिनेश चौधरी और विद्यार्थियों से बातचीत की जिसमें चौधरी ने बताया कि कॉलेज में जिम, हॉस्टल स्विमिंग पूल, खेलकूद, वाईफाई जैसी कई समस्याएं है जो चुनावी मुद्दे है. चौधरी का दावा है कि एनएसयूआई का 10 साल से जीसीए कॉलेज में कब्जा है और इस बार भी एनएसयूआई के चुनाव जीतने पर कांग्रेस की सरकार से उन सभी समस्याओं को दूर करवाया जाएगा. बता दे कि कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से विकास गौरा और निर्दलीय अकबर काठात के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है.