अजमेर. घुघरा स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में एसओजी निरीक्षक पर हमला करने का मामला सामने आया था. इस मामले में गैंगस्टर आनंदपाल के भाई रुपेंद्र पाल सिंह को गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस ने कोर्ट में कोई सबूत पेश नहीं किया. इस वजह से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने रुपेंद्र को बरी कर दिया है.
अधिवक्ता हरि सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला सितंबर 2017 को सोलन थाने में दर्ज किया गया था. दर्ज मामले के अनुसार गैंगस्टर आनंदपाल के भाई रुपेंद्र पाल सिंह ने एसओजी निरीक्षक सूर्यवीर सिंह के साथ मारपीट की थी. इस आरोप में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
पढे़ं- अजमेर पुलिस के हत्थे चढ़ा स्कॉर्पियो चोर गिरोह, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
गौरतलब है कि प्रकरण में शनिवार को अदालत में सुनवाई हुई. जिसमें पुलिस की ओर से पेश किए गए गवाहों में सीसीटीवी फुटेज का अभाव पाया. इसके साथ ही इस मामले का कोई स्वतंत्र गवाह भी नहीं था. इन्हीं सब के चलते कोर्ट ने रुपेंद्र पाल को बरी कर दिया.