अजमेर. नगर निगम द्वारा रविवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को एक दिवसीय यात्रा पर अजमेर में रहेंगे. इसको देखते हुए जहां भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यक्रम होने हैं, उन इलाकों से नगर निगम के दस्ते द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया है. इसके साथ ही अतिक्रमण की कार्रवाई सुबह से शाम तक जारी रही.
अतिक्रमण अधिकारी रेखा जेसवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अशोक गहलोत की यात्रा को लेकर अतिक्रमण दस्ते द्वारा जगह-जगह से अतिक्रमण हटाए गए हैं. होर्डिंग,कैबिन,और फ्लेक्स जगह-जगह लगे हैं जिन्हें वहां से हटाया गया है और वहीं पुलिस लाइन शास्त्री नगर बस स्टैंड, लोंगिया मोहल्ला ,जवाहर रंगमंच के आसपास के क्षेत्र से भी अतिक्रमण और होर्डिंग हटाए गए हैं.
यह भी पढ़ें : जयपुर के सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए सस्ता और चांदी 200 रुपए महंगी
वहीं पुलिस लाइन इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान अधिकारियों को व्यापारियों की नोकझोंक का भी सामना करना पड़ा. व्यापारियों से अधिकारियों के बीच बहस हो गई जिस पर उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. यह भी बताया की लोगों ने अपनी सीमा से अधिक अतिक्रमण कर रखे हैं जिसके चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. वहीं लोगों ने दुकानों के बाहर त्रिपाल और टैंट लगा रखे हैं जिन्हें भी अतिक्रमण दस्ते द्वारा हटाया गया.