पुष्कर (अजमेर). पुष्कर में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है. एक आरोपी को कुछ दिन पहले न्यायालय ने जेल भेजा था. जेल से छूटते ही आरोपी ने न्यायालय परिसर (Accused Theft in Pushkar Court Premise) में ही चोरी कर डाली. पुलिस ने 60 घंटे में आरोपी को उसके साथी सहित गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है.
दरअसल, पुष्कर न्यायालय ने गत 17 दिसंबर को आरोपी भागीरथ सिंह उर्फ राजेश को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था. इस बात से आक्रोश में आए भागीरथ ने अपने साथी गजेंद्र सिंह के साथ मिलकर 20 दिसंबर को पुष्कर न्यायालय परिसर में ताले तोड़कर 6 एलईडी और एक प्रिंटर पर हाथ साफ कर दिया.
पढ़ें: Alwar Crime News : लावारिश पशु पकड़ने गई नगर परिषद की टीम पर हमला, मची भगदड़...3 गंभीर घायल
इस पर पुष्कर न्यायालय के रीडर राजेश तिलवानी ने पुष्कर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई. मामले की सूचना मिलते ही पुष्कर थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने थाने की स्पेशल टीम का गठन कर मामले में जांच शुरू कर दी.
सीओ ग्रामीण सुमित मेहरा ने बताया कि थाने की स्पेशल टीम ने पुलिस की साइबर टीम की मदद से तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ के आधार पर संदिग्ध आरोपी भागीरथ को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी भागीरथ ने अपने साथी गजेंद्र के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया. अभियुक्त कबाड़ी मुखराज खटीक के गोदाम और मुख्य आरोपी गजेंद्र सिंह के घर से 6 एलईडी ओर 1 प्रिंटर बरामद किया गया. मामले के खुलासे में पुष्कर थाने के कॉन्स्टेबल देवकरण, सुनील पारीक, जितेंद्र विजय, अमित वैष्णव और भोमाराम का विशेष योगदान रहा.