किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी किशनगढ़ के जयपुर रोड हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. दुर्घटना में एक बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, टैंकर जलकर राख हो गया. दरअसल, पाटन गांव क्षेत्र में तेज रफ्तार सीमेंट से भरे टैंकर ने रोड क्रॉस करते समय एक बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दुर्घटना के बाद बेकाबू टैंकर रोड से गुजर रहे ट्रेलर व कैंपर जीप से जा भिड़ा.
हादसे के बाद सीमेंट के टैंकर में आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी थम सा गया. सूचना मिलते ही बांदर सिंदरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की गाड़ी को मौके पर बुलाया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पढ़ें : बाइक और डंपर की भिड़ंत में पिता की मौत, बेटा जख्मी, सांवरिया जी के दर्शन करके लौट रहा था जयपुर
दुर्घटना में बाइक सवार बूंदी क्षेत्र निवासी मोहिनी देवी की मौत हो गई. बांदर सिंदरी थाना पुलिस ने मृतका का शव राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. बांदर सिंदरी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि थाना पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से हटवा कर यातायात सुचारू करवाया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. फिलहाल, बांदर सिंदरी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.