अजमेर. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर लामबंद होकर निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से निजी शिक्षण संस्थानों की ओर से विद्यार्थियों से अवैध वसूली को रोकने की मांग की है.
एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री मेहुल गर्ग ने बताया कि निजी शिक्षण संस्थानों में सरकार के बनाए नियमों की अवहेलना की जा रही है. विकास शुल्क, स्टेशनरी ड्रेस आदि के नाम पर निजी शिक्षण संस्था अभिभावकों से हजारों रुपए की वसूली कर रही है.
गर्ग ने बताया कि एबीवीपी जिले में निजी शिक्षण संस्थानों की अवैध वसूली के खिलाफ मुहिम छेड़ेगी और अपना विरोध प्रदर्शन करेगी. यह मुहिम धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में एबीवीपी कार्यकर्ता चलाएंगे और निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी और अभिभावकों से की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे.