ETV Bharat / state

अलवर: बस स्टैंड पर दो बसों के बीच आने से परिचालक की मौत

author img

By

Published : Dec 25, 2019, 7:44 PM IST

अलवर में राजस्थान रोडवेज के केंद्रीय बस स्टैंड पर बुधवार को दो बसों के बीच आने से बस का परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे तुरंत अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बस परिचालक की मौत, Bus operator died
बस परिचालक की मौत

अलवर. जिले के राजस्थान रोडवेज के केंद्रीय बस स्टैंड पर बुधवार को दो बसों के बीच आने से बस का परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल परिचालक को तुरंत अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बस परिचालक की मौत

वहीं, घटना की सूचना पर अलवर आगार के मुख्य प्रबंधक विश्राम मीणा और रोडवेज के अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई और परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. अलवर आगार मुख्य प्रबंधक विश्राम मीणा ने बताया कि दिल्ली से बालाजी के लिए जाने वाली रोडवेज की अनुबंधित बस दिल्ली से आकर अलवर बस स्टैंड पर खड़ी थी.

पढ़ें- प्रधानमंत्री कुछ कहते हैं, उनके मंत्री कुछ कहते हैं, विधेयक के नाम पर बीजेपी राजनीति कर रही हैः सचिन पायलट

निर्धारित समय होने पर जैसे ही बस चालक ने बस को बालाजी जाने के लिए बैक किया तो पीछे हिंडौन जाने के लिए खड़ी बस के बीच में खैरथल के मुंडावर गांव निवासी परिचालक राधे श्याम सांवरिया के आ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए तुरंत सामान्य चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सकों ने परिचालक को मृत घोषित कर दिया. मृतक दिल्ली बालाजी बस का ही परिचालक था.

घटना के बाद से रोडवेज कर्मियों में शोक छा गया. साथ ही घटना की सूचना पर रोडवेज कर्मी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखवाया. जहां परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

अलवर. जिले के राजस्थान रोडवेज के केंद्रीय बस स्टैंड पर बुधवार को दो बसों के बीच आने से बस का परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल परिचालक को तुरंत अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बस परिचालक की मौत

वहीं, घटना की सूचना पर अलवर आगार के मुख्य प्रबंधक विश्राम मीणा और रोडवेज के अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई और परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. अलवर आगार मुख्य प्रबंधक विश्राम मीणा ने बताया कि दिल्ली से बालाजी के लिए जाने वाली रोडवेज की अनुबंधित बस दिल्ली से आकर अलवर बस स्टैंड पर खड़ी थी.

पढ़ें- प्रधानमंत्री कुछ कहते हैं, उनके मंत्री कुछ कहते हैं, विधेयक के नाम पर बीजेपी राजनीति कर रही हैः सचिन पायलट

निर्धारित समय होने पर जैसे ही बस चालक ने बस को बालाजी जाने के लिए बैक किया तो पीछे हिंडौन जाने के लिए खड़ी बस के बीच में खैरथल के मुंडावर गांव निवासी परिचालक राधे श्याम सांवरिया के आ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए तुरंत सामान्य चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सकों ने परिचालक को मृत घोषित कर दिया. मृतक दिल्ली बालाजी बस का ही परिचालक था.

घटना के बाद से रोडवेज कर्मियों में शोक छा गया. साथ ही घटना की सूचना पर रोडवेज कर्मी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखवाया. जहां परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Intro:अलवर जिले के राजस्थान रोडवेज के केंद्रीय बस स्टैंड पर दोपहर मैं दो बसों के बीच आने से बस के परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल परिचालक को तुरंत अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां भर्ती के कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान परिचालक की मृत्यु हो गई। घटना का पता लगने पर अलवर आगार के मुख्य प्रबंधक विश्राम मीणा और अन्य रोडवेज के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। मृतक परिचालक के परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Body:अलवर आगार मुख्य प्रबंधक विश्राम मीणा ने बताया कि दिल्ली से बालाजी के लिए जाने वाली रोडवेज की अनुबंधित बस दिल्ली से आकर अलवर बस स्टैंड पर खड़ी थी। निर्धारित समय होने पर जैसे ही बस चालक ने बस को बालाजी जाने के लिए बैक किया तो पीछे हिंडौन जाने के लिए खड़ी बस के बीच में खैरथल के मुंडावर गांव निवासी परिचालक राधे श्याम सांवरिया के आ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए तुरंत सामान्य चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने परिचालक को मृत घोषित कर दिया। परिचालक मृतक दिल्ली बालाजी बस का ही परिचालक था। घटना के बाद से रोडवेज कर्मियों में शोक छा गया। सूचना पर रोडवेज कर्मी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। और घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखवाया। जहां परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


Conclusion:बाईट- विश्राम मीणा..... मुख्य प्रबंधक अलवर आगार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.