नसीराबाद (अजमेर). देश-प्रदेश सहित नसीराबाद में कोरोना बड़े ही तेजी से अपने पैर पसार रहा है. बुधवार को भी यहां कोरोना के 4 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद क्षेत्र में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 144 पर पहुंच गया है.
अस्पताल प्रभारी डाक्टर विनय कपूर के अनुसार बुधवार को कस्बे के लोधा मोहल्ला, पुरानी एलआईसी भवन, मोची बाजार और गोदाम मंडी में एक-एक संक्रमित मिले हैं. जिनमें एक संक्रमित अजमेर में उपचाररत है और 3 होम आइसोलेटेड है.
जानकारी के अनुसार अब संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेटेड करने के साथ ही चिकित्सा विभाग परिजनों को दवाइयां घर पर ही उपलब्ध करवा देते हैं. जिससे संक्रमण ना फैले. वहीं गंभीर संक्रमित को अजमेर अस्पताल उपचार दिया जाता है.
पढ़ेंः LIVE : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 64,531 नए मामले, 1092 मौतें
बता दें कि राजस्थान में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में अब तक कुल आंकड़ा 64 हजार 676 पर पहुंच गया है. वहीं कुल मौत का आंकड़ा 908 पर पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 19 लाख 66 हजार 178 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 64 हजार 676 पहुंच चुकी हैं. साथ ही कुल पॉजिटिव में से 18 लाख 99 हजार 725 सैंपल नेगिटिव आए हैं और 1777 केस अंडर प्रोसेस है. जबकि अब तक राजस्थान में कोरोना के 14,684 एक्टिव केस हैं.