ETV Bharat / state

मारपीट कर रंगदारी वसूलने वाला 'अजमेर का आनंदपाल' गिरफ्तार - Anandpal of Ajmer

कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह को अपना आइडल मान मारपीट और रंगदारी करने वाले बदमाश को अजमेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है (Anandpal of Ajmer). गुरुवार को वो अपने साथियों संग पकड़ में आया. कौन है ये खुद को अजमेर का आनंदपाल बताने वाला शख्स? आइए जानते हैं.

Anandpal of Ajmer arrested
'अजमेर का आनंदपाल' गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 11:45 AM IST

अजमेर. सिविल लाइन थाना पुलिस ने रंगदारी वसूली और मारपीट मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है (Anandpal of Ajmer). खास बात ये है कि आरोपियों में से एक खुद को अजमेर का आनंदपाल बताकर वारदात करता है. 2017 में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात आनंदपाल के इस फैन ने उसकी ही तरह हेयर स्टाइल और दाढ़ी बढ़ाई है.

क्या है आरोप?: सिविल लाइंस थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि 22 सितंबर को कांकरदा भूणाबाय निवासी परिवादी सागर सिंह रावत ने थाने पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था. परिवादी का आरोप था कि उसकी घूघरा गांव में दुकान है जिसे उसने किराए पर एक ट्रैवल एजेंसी को दे रखी है. 22 सितंबर को वो दुकान पर किराया लेने गया था ( Fan of Slain Gangster Anandpal). दुकान पर वो जाकर खड़ा ही हुआ था कि तभी एक सफेद रंग की कार उसके नजदीक आकर रुकी. इस कार से 6-7 जने सरिए और डंडे लेकर उतरे और अचानक हमला कर दिया.

अजमेर का आनंदपाल: आरोपियों में से एक सुनील हाकला उर्फ आनंदपाल ने उसे हर माह 10 हजार रुपए देने की मांग करते हुए धमकाया कि वो अजमेर का आनंदपाल है और अगर इलाके में दुकान चलानी है तो उसे हर महीने 10 हजार रुपए देने होंगे. परिवादी का आरोप था कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की और उसकी बाइक को भी डंडे और सरिए मारकर तोड़ दिया. परिवादी सागर सिंह रावत ने घूघरा निवासी सुनील हाकला, काकरदा भूणाबाय निवासी अन्ना गुर्जर, कांकरिया गांव निवासी महावीर गुर्जर, भूणाबाय निवासी गोगा रावत समेत दो अन्य के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें-गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के स्थानीय नेटवर्क को खंगाल रही है पंजाब पुलिस, अजमेर एसपी से की मुलाकात

जद्दोजहद के बाद गिरफ्तार: थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सुनील हाकला उर्फ आनंदपाल अपने घर घूघरा गांव आया हुआ है. पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी. यहां से वो छत पर चढ़ गया और फिर कूदकर एक खंडहर में जा छुपा. जिसके बाद पुलिस ने घेरा डालकर उसे दबोच लिया.

हाकला के साथ वारदात के लिए कार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी सिद्धार्थ सिंह उर्फ मोनू को भी गिरफ्तार किया गया है. उसके साथ ही वारदात में शामिल रोहित खींची उर्फ बीमा को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त सरिए, लाठियों और कार को भी बरामद कर लिया है. अभी भी पुलिस को वारदात के मुख्य षड्यंत्रकर्ता बबलू उर्फ कुलदीप की तलाश है. इस मामले में महावीर और कमलेश गुर्जर उर्फ अन्ना को पुलिस 29 सितंबर को गिरफ्तार कर चुकी है.

पढ़ें- NIA की कई जगहों पर रेड, गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी, आतंकियों से गठजोड़ का आरोप

कुख्यात गैंगस्टर का फैन : आरोपी सुनील हकला गैंगस्टर आनंदपाल की तरह ही खुद को ढाले हुए है. कुख्यात से इतना प्रभावित है कि उसके नाम का टैटू भी अपनी गर्दन पर बनवा रखा है. इतना ही नहीं उसका हेयर स्टाइल और दाढ़ी भी आनंदपाल की तरह ही है. अपने लुक के साथ वो डराने धमकाने और रंगदारी वसूलने में भी उसी अंदाज को अपनाता है. आरोपी सुनील हाकला के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मारपीट करने और रंगदारी वसूलने के 6 प्रकरण दर्ज है.

ये भी पढ़ें-आनंदपाल एनकाउंटर के बाद कैसे बदली लेडी डॉन अनुराधा की जिंदगी...LADY DON की Crime History

अजमेर. सिविल लाइन थाना पुलिस ने रंगदारी वसूली और मारपीट मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है (Anandpal of Ajmer). खास बात ये है कि आरोपियों में से एक खुद को अजमेर का आनंदपाल बताकर वारदात करता है. 2017 में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात आनंदपाल के इस फैन ने उसकी ही तरह हेयर स्टाइल और दाढ़ी बढ़ाई है.

क्या है आरोप?: सिविल लाइंस थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि 22 सितंबर को कांकरदा भूणाबाय निवासी परिवादी सागर सिंह रावत ने थाने पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था. परिवादी का आरोप था कि उसकी घूघरा गांव में दुकान है जिसे उसने किराए पर एक ट्रैवल एजेंसी को दे रखी है. 22 सितंबर को वो दुकान पर किराया लेने गया था ( Fan of Slain Gangster Anandpal). दुकान पर वो जाकर खड़ा ही हुआ था कि तभी एक सफेद रंग की कार उसके नजदीक आकर रुकी. इस कार से 6-7 जने सरिए और डंडे लेकर उतरे और अचानक हमला कर दिया.

अजमेर का आनंदपाल: आरोपियों में से एक सुनील हाकला उर्फ आनंदपाल ने उसे हर माह 10 हजार रुपए देने की मांग करते हुए धमकाया कि वो अजमेर का आनंदपाल है और अगर इलाके में दुकान चलानी है तो उसे हर महीने 10 हजार रुपए देने होंगे. परिवादी का आरोप था कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की और उसकी बाइक को भी डंडे और सरिए मारकर तोड़ दिया. परिवादी सागर सिंह रावत ने घूघरा निवासी सुनील हाकला, काकरदा भूणाबाय निवासी अन्ना गुर्जर, कांकरिया गांव निवासी महावीर गुर्जर, भूणाबाय निवासी गोगा रावत समेत दो अन्य के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें-गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के स्थानीय नेटवर्क को खंगाल रही है पंजाब पुलिस, अजमेर एसपी से की मुलाकात

जद्दोजहद के बाद गिरफ्तार: थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सुनील हाकला उर्फ आनंदपाल अपने घर घूघरा गांव आया हुआ है. पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी. यहां से वो छत पर चढ़ गया और फिर कूदकर एक खंडहर में जा छुपा. जिसके बाद पुलिस ने घेरा डालकर उसे दबोच लिया.

हाकला के साथ वारदात के लिए कार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी सिद्धार्थ सिंह उर्फ मोनू को भी गिरफ्तार किया गया है. उसके साथ ही वारदात में शामिल रोहित खींची उर्फ बीमा को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त सरिए, लाठियों और कार को भी बरामद कर लिया है. अभी भी पुलिस को वारदात के मुख्य षड्यंत्रकर्ता बबलू उर्फ कुलदीप की तलाश है. इस मामले में महावीर और कमलेश गुर्जर उर्फ अन्ना को पुलिस 29 सितंबर को गिरफ्तार कर चुकी है.

पढ़ें- NIA की कई जगहों पर रेड, गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी, आतंकियों से गठजोड़ का आरोप

कुख्यात गैंगस्टर का फैन : आरोपी सुनील हकला गैंगस्टर आनंदपाल की तरह ही खुद को ढाले हुए है. कुख्यात से इतना प्रभावित है कि उसके नाम का टैटू भी अपनी गर्दन पर बनवा रखा है. इतना ही नहीं उसका हेयर स्टाइल और दाढ़ी भी आनंदपाल की तरह ही है. अपने लुक के साथ वो डराने धमकाने और रंगदारी वसूलने में भी उसी अंदाज को अपनाता है. आरोपी सुनील हाकला के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मारपीट करने और रंगदारी वसूलने के 6 प्रकरण दर्ज है.

ये भी पढ़ें-आनंदपाल एनकाउंटर के बाद कैसे बदली लेडी डॉन अनुराधा की जिंदगी...LADY DON की Crime History

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.