ETV Bharat / state

अजमेर: केकड़ी में गोदाम का शटर तोड़कर 20 लाख की सरसों चोरी

अजमेर के केकड़ी उपखंड के पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल के गोदाम से लाखों रुपए की सरसों की बोरियां चोरी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में केकड़ी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. केकड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ajmer news, etv bharat hindi news
20 लाख की सरसों चोरी...
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 5:56 PM IST

केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी उपखंड के पालिकाध्यक्ष अनिल मितल के गोदाम से पिछले कुछ दिनों से लाखों रुपए की सरसों की बोरियां चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी का पता शुक्रवार को चला जब बोरियां गोदाम के कच्चे रास्ते में पड़ी दिखी.

जानकारी अनुसार पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल का जयपुर रोड पर गैस गोदाम के पीछे एक सरसों का गोदाम है. जिसमें हजारों बोरियां भरी है. गोदाम के पीछे की तरफ के शटर को अज्ञात चोर तोड़कर करीब 500 से अधिक बोरियां चोरी कर ले गए. गोदाम जयपुर रोड पर रिको एरिया में सबसे पीछे स्थित है. गोदाम के पीछे एक कच्चा रास्ता है. जोकि सूनसान रहता है.

20 लाख की सरसों चोरी...

पढ़ेंः अलवर: प्रतिबंधित दवाएं बेचने वाला मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार, चोरी-लूट का शातिर भी हत्थे चढ़ा

अज्ञात चोरों ने इसी का फायदा उठाते हुए पिछले कई दिनों से चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है. शुक्रवार को रास्ते में कई बोरियां बिखरी मिली. जिसपर लोगों ने पालिकाध्यक्ष को इसकी सूचना दी. सूचना पर पालिकाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और गोदाम के पीछे जाकर देखा तो शटर टूटा हुआ था. साथ ही सरसों की बोरियां बिखरी हुई थी. इस संबंध में केकड़ी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. केकड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः भरतपुर: पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपए के जेवरात पार

बताया जा रहा है कि गोदाम के पीछे घने बबूल है. जिसके चलते अज्ञात चोर अपने किसी वाहन को लाकर वहां से सरसों भरकर ले जाते थे. लेकिन शुक्रवार को जल्दबाजी में या संभवत वाहन में ज्यादा बोरियां भरने से कुछ बोरियां वाहन से गिर गई. जिससे चोरी का पता चल पाया. पालिकाध्यक्ष के गोदाम में हजारों बोरियां भरी हुई है. गोदाम के पीछे कोई भी नहीं जाता है. जिसका भी चोरों ने फायदा उठाया है. अज्ञात चोरों ने अब तक करीब 20 लाख का माल पार कर ले गए.

केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी उपखंड के पालिकाध्यक्ष अनिल मितल के गोदाम से पिछले कुछ दिनों से लाखों रुपए की सरसों की बोरियां चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी का पता शुक्रवार को चला जब बोरियां गोदाम के कच्चे रास्ते में पड़ी दिखी.

जानकारी अनुसार पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल का जयपुर रोड पर गैस गोदाम के पीछे एक सरसों का गोदाम है. जिसमें हजारों बोरियां भरी है. गोदाम के पीछे की तरफ के शटर को अज्ञात चोर तोड़कर करीब 500 से अधिक बोरियां चोरी कर ले गए. गोदाम जयपुर रोड पर रिको एरिया में सबसे पीछे स्थित है. गोदाम के पीछे एक कच्चा रास्ता है. जोकि सूनसान रहता है.

20 लाख की सरसों चोरी...

पढ़ेंः अलवर: प्रतिबंधित दवाएं बेचने वाला मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार, चोरी-लूट का शातिर भी हत्थे चढ़ा

अज्ञात चोरों ने इसी का फायदा उठाते हुए पिछले कई दिनों से चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है. शुक्रवार को रास्ते में कई बोरियां बिखरी मिली. जिसपर लोगों ने पालिकाध्यक्ष को इसकी सूचना दी. सूचना पर पालिकाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और गोदाम के पीछे जाकर देखा तो शटर टूटा हुआ था. साथ ही सरसों की बोरियां बिखरी हुई थी. इस संबंध में केकड़ी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. केकड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः भरतपुर: पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपए के जेवरात पार

बताया जा रहा है कि गोदाम के पीछे घने बबूल है. जिसके चलते अज्ञात चोर अपने किसी वाहन को लाकर वहां से सरसों भरकर ले जाते थे. लेकिन शुक्रवार को जल्दबाजी में या संभवत वाहन में ज्यादा बोरियां भरने से कुछ बोरियां वाहन से गिर गई. जिससे चोरी का पता चल पाया. पालिकाध्यक्ष के गोदाम में हजारों बोरियां भरी हुई है. गोदाम के पीछे कोई भी नहीं जाता है. जिसका भी चोरों ने फायदा उठाया है. अज्ञात चोरों ने अब तक करीब 20 लाख का माल पार कर ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.