ETV Bharat / state

नसीराबाद नगर पालिका चुनाव में 1,044 मतदाता करेंगे 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला - नगर पालिका चुनाव

नगर पालिका चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जीत का दावा करते नजर आ रही हैं. हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित नव गठित नगरपालिका चुनाव में 57 प्रत्याशियों में से 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है. जिसके बाद चुनाव की तस्वीर साफ हो गयी है.

अजमेर , Municipality election
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 8:19 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). कस्बे के ब्यावर मार्ग पर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित नव गठित नगरपालिका चुनाव में 57 प्रत्याशियों में से 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है. जिसके बाद पालिका चुनाव की तस्वीर साफ हो गयी है. अब कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय सहित शेष रहे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला नगर पालिका क्षेत्र में स्थित 20 वार्ड के 1,044 मतदाता करेंगे. जबकि कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होगा.

हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित नव गठित नगरपालिका चुनाव में 57 प्रत्याशियों में से 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस

निर्वाचक रजिस्ट्री करण अधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि नगरपालिका चुनाव के लिए कुल 57 नामांकन योग्य पाये गये थे. जिनमें से 3 अभ्यार्थियों की ओर से नाम वापस ले लिया गया. इसके बाद अब 54 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में शेष हैं. बता दें कि वार्ड संख्या 1 से कांग्रेस के भगवान दास और वार्ड संख्या 18 से निर्दलीय सपना कंवर ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति नथरानी के समर्थन में नाम वापस लिया. इसके अलावा निर्दलीय वार्ड संख्या 5 से कुसुम लता बंसल ने नाम वापस लिया. भाजपा मंडल अध्यक्ष वैभव तेला ने नगरपालिका भाजपा की नसीराबाद को सौगात बताते हुए कहा कि कस्बेवासियों की वर्षों पुरानी मांग को वसुंधरा राजे सिंधिया ने पूरा किया है. उन्होंने कहा कि हमारा दावा है कि पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा का बोर्ड बनेगा.

पढ़ेंः अजमेर: खनन विभाग और व्यवसायियों की हुई संयुक्त बैठक, नई खनन नीति पर हुई चर्चा

इसमें कोई दो राय नहीं कि चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला रहेगा. लेकिन, कुछ वार्डों में निर्दलीय भी दोनों सियासी दलों के लिए कांटा बने हुए हैं. बता दें कि पालिका बोर्ड चेयरमेन का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है. अब देखने वाली बता ये होगी कि कौन सा सियासी दल सिरमोर बन चेयरमैन की कुर्सी पर आसीन होता है.

नसीराबाद (अजमेर). कस्बे के ब्यावर मार्ग पर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित नव गठित नगरपालिका चुनाव में 57 प्रत्याशियों में से 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है. जिसके बाद पालिका चुनाव की तस्वीर साफ हो गयी है. अब कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय सहित शेष रहे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला नगर पालिका क्षेत्र में स्थित 20 वार्ड के 1,044 मतदाता करेंगे. जबकि कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होगा.

हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित नव गठित नगरपालिका चुनाव में 57 प्रत्याशियों में से 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस

निर्वाचक रजिस्ट्री करण अधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि नगरपालिका चुनाव के लिए कुल 57 नामांकन योग्य पाये गये थे. जिनमें से 3 अभ्यार्थियों की ओर से नाम वापस ले लिया गया. इसके बाद अब 54 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में शेष हैं. बता दें कि वार्ड संख्या 1 से कांग्रेस के भगवान दास और वार्ड संख्या 18 से निर्दलीय सपना कंवर ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति नथरानी के समर्थन में नाम वापस लिया. इसके अलावा निर्दलीय वार्ड संख्या 5 से कुसुम लता बंसल ने नाम वापस लिया. भाजपा मंडल अध्यक्ष वैभव तेला ने नगरपालिका भाजपा की नसीराबाद को सौगात बताते हुए कहा कि कस्बेवासियों की वर्षों पुरानी मांग को वसुंधरा राजे सिंधिया ने पूरा किया है. उन्होंने कहा कि हमारा दावा है कि पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा का बोर्ड बनेगा.

पढ़ेंः अजमेर: खनन विभाग और व्यवसायियों की हुई संयुक्त बैठक, नई खनन नीति पर हुई चर्चा

इसमें कोई दो राय नहीं कि चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला रहेगा. लेकिन, कुछ वार्डों में निर्दलीय भी दोनों सियासी दलों के लिए कांटा बने हुए हैं. बता दें कि पालिका बोर्ड चेयरमेन का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है. अब देखने वाली बता ये होगी कि कौन सा सियासी दल सिरमोर बन चेयरमैन की कुर्सी पर आसीन होता है.

Intro:
नसीराबाद ( अजमेर ) कस्बे के ब्यावर मार्ग पर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में स्थित नव गठित नगरपालिका चुनाव में 57 प्रत्याशियों में से 3 निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी के बाद पालिका चुनाव की तस्वीर साफ़ हो गयी हे अब कांग्रेस व भाजपा एवं निर्दलीय सहित शेष रहे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फेसला नगरपालिका क्षेत्र में स्थित 20 वार्ड के 1044 मतदाता करेंगे जबकि कांगेस व भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होगा वही आज शनिवार को निर्वाचक कार्यालय में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेगे .


निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया की नगरपालिका चुनाव के लिए कुल 57 नामांकन योग्य पाये गये थे जिनमे से 3 अभ्यर्थियों द्वारा शुक्रवार को नाम वापिस ले लिए गये हे अब 54 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में शेष हे तथा चुनाव की सम्पूर्ण तेयारी मुस्तेदी से चल रही हे तथा आज शनिवार को सुबह 11 बजे चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा .

वार्ड संख्या 1 से निर्दलीय शादाब ने कांग्रेस के भगवान दास व वार्ड संख्या 18 में निर्दलीय सपना कंवर ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति नथरानी के समर्थन में नाम वापिस लिया तथा निर्देलीय वार्ड संख्या 5 से कुसुम लता बंसल ने नाम वापिस लिया .

वही दो प्रत्याशियों द्वारा कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में नाम वापसी लेने से कांग्रेस खेमे में उत्साह नजर आ रहा हे जब इस सम्बन्ध में नगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय गोड से बात की तो दोनों नामो की पुष्टि करते हुए वार्ड संख्या 20 में निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप सिंह राठोड को कांग्रेस का समर्थन देने की बात कहते हुए दावा किया की कांग्रेस स्पष्ट बहुमत की और बढ़ रही हे तथा भाजपा के जो लोग भाजपा छोड़ कांग्रेस के पक्ष में आ रहे हे उससे लग रहा हे की नगरपालिका क्षेत्र में लोगो का विश्वास व रुझान कांग्रेस के पक्ष में बढ़ा हे जिसको देख लग रहा हे की हम निश्चित रूप से नगरपालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनायेगे .

भाजपा मंडल अध्यक्ष वैभव तेला ने नगरपालिका भाजपा की नसीराबाद को सोगात बताते हुए कहा की कस्बेवासियो की वर्षो पुरानी मांग को वसुंधरा राजे सिंधिया ने पूरा किया हे तथा जिस रूप में सिंधिया व स्व. सांवरलाल जाट चाहते थे उस रूप में पूरी नही बनी हे फिर भी एक बार यह कार्य शुरू हुआ हे और हमारा दावा हे की पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा का बोर्ड बनेगा .

यहा चुनाव में कांग्रेस व भाजपा के मध्य सीधा मुकाबला हे मगर कुछ वार्डो में निर्दलीय भी दोनों सियासी दलों के लिए काँटा बने हुए हे अब देखने वाली बात होगी की पालिका बोर्ड चेयरमेन का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित हे जिसमे कोन सा सियासी दल सिरमोर बन चेयरमेन की कुर्सी पर आसीन होगा हे यह मतगणना के घोषित हुए परिणाम के बाद ही साफ़ हो सकेगा .

1 . बाईट_राकेश गुप्ता_एस डी एम नसीराबाद

2 . बाईट_अजय गोड_नगर कांग्रेस अध्यक्ष

3 . बाईट_वैभव तेला_मंडल अध्यक्ष

Body:अतुल सेठी संवाददाता नसीराबादConclusion:9414379851
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.