नसीराबाद (अजमेर). कस्बे के ब्यावर मार्ग पर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित नव गठित नगरपालिका चुनाव में 57 प्रत्याशियों में से 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है. जिसके बाद पालिका चुनाव की तस्वीर साफ हो गयी है. अब कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय सहित शेष रहे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला नगर पालिका क्षेत्र में स्थित 20 वार्ड के 1,044 मतदाता करेंगे. जबकि कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होगा.
निर्वाचक रजिस्ट्री करण अधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि नगरपालिका चुनाव के लिए कुल 57 नामांकन योग्य पाये गये थे. जिनमें से 3 अभ्यार्थियों की ओर से नाम वापस ले लिया गया. इसके बाद अब 54 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में शेष हैं. बता दें कि वार्ड संख्या 1 से कांग्रेस के भगवान दास और वार्ड संख्या 18 से निर्दलीय सपना कंवर ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति नथरानी के समर्थन में नाम वापस लिया. इसके अलावा निर्दलीय वार्ड संख्या 5 से कुसुम लता बंसल ने नाम वापस लिया. भाजपा मंडल अध्यक्ष वैभव तेला ने नगरपालिका भाजपा की नसीराबाद को सौगात बताते हुए कहा कि कस्बेवासियों की वर्षों पुरानी मांग को वसुंधरा राजे सिंधिया ने पूरा किया है. उन्होंने कहा कि हमारा दावा है कि पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा का बोर्ड बनेगा.
पढ़ेंः अजमेर: खनन विभाग और व्यवसायियों की हुई संयुक्त बैठक, नई खनन नीति पर हुई चर्चा
इसमें कोई दो राय नहीं कि चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला रहेगा. लेकिन, कुछ वार्डों में निर्दलीय भी दोनों सियासी दलों के लिए कांटा बने हुए हैं. बता दें कि पालिका बोर्ड चेयरमेन का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है. अब देखने वाली बता ये होगी कि कौन सा सियासी दल सिरमोर बन चेयरमैन की कुर्सी पर आसीन होता है.