जयपुर. गुलाबी नगरी में जयपुर पिंक पैंथर्स के सामने पुणेरी पलटन जीत की पटरी से उतर गई. अपने होम ग्राउंड में दूसरा मुकाबला खेलते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स ने उतार-चढ़ाव वाले इस मुकाबले में पुणेरी पलटन को 36-34 से शिकस्त दी. हालांकि, मैच का रोमांच पिंक पैंथर्स के भवानी राजपूत की आखिरी रेड तक बना रहा. वहीं, इस मुकाबले को देखने के लिए विधायक बाबा बालकनाथ भी स्टेडियम पहुंचे थे.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने होम कोर्ट पर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पहले हाफ में टीम 11-20 से पीछड़ रही थी, लेकिन दूसरे हाफ में रेडर और डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 अंक बटोरे और मुकाबला 36-34 से अपने नाम कर लिया. मुकाबले में अंतिम रेड तक रोमांच बरकरार रहा. मैच जीतने के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान सुनील कुमार ने कहा कि पहले हाफ में कुछ गलतियां जरूर हुई, जिससे मैच पुणेरी पलटन की तरफ चला गया था, लेकिन दूसरे हाफ में टीम ने कमबैक किया.
इसे भी पढ़ें -4 साल बाद अपने होम कोर्ट पर खेली जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगू टाइटंस को 38-35 से हराया
अर्जुन देशवाल ने काफी अच्छे रेड पॉइंट लिए. डिफेंस ने भी अच्छे कैच लिए और मैच जीता. उन्होंने कहा कि मैच फंस जरूर गया था. ऐसे में हम हार भी सकते थे, लेकिन भवानी राजपूत पर पूरा कॉन्फिडेंस था कि वो वॉक लाइन जरूर क्रॉस करेगा और पॉइंट भी स्कोर करेगा. वहीं वो उम्मीद पर खरा भी उतरा. उन्होंने कहा कि अब अगले दो मैच जयपुर में यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के साथ है. प्लानिंग यही है कि शुक्रवार को जैसा फर्स्ट हाफ में खेले और शनिवार को जैसा सेकंड हाफ में खेले ऐसा पूरा मैच खेल कर जीते.
इस दौरान उन्होंने पुणेरी पलटन की भी तारीफ करते हुए कहा कि टीम बहुत अच्छी है. आज के खेल को देखकर फिर से एक बार कबड्डी की जीत हुई है. वहीं, बेंच स्ट्रेंथ को लेकर कप्तान ने कहा कि आज जिस तरह शुभम को मौका दिया. आगामी मैचों में और भी खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. वहीं, कोच अरुण कुमार ने कहा कि अभी टीम के पास अभिजीत मलिक, अक्षय सोनी, राहुल चौधरी जैसे खिलाड़ी है जो आगामी मैचों में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. टीम के लिए शनिवार को भी अर्जुन देशवाल ने सर्वाधिक 16 पॉइंट लिए.
वहीं, पुणेरी पलटन के कप्तान असलम इनामदार ने बताया कि दूसरे हाफ में डिफेंस से काफी गलतियां हुई. जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाड़ी ने बोनस भी लिए, जिससे मैच क्लोज आ गया और आखिर में हार मिली. उन्होंने कहा कि होम ग्राउंड का ऐसा कोई खास असर नहीं पड़ा. दूसरे शहरों में भी जाकर खेले हैं, वहां जीत ही मिली है, लेकिन आज डिफेंस से ही गलतियां हो गई. अब आगामी मैच सारे प्रेशराइज मैच है. सभी टीमों के साथ एक-एक मुकाबला हो चुका है. ऐसे में अब ये लेवल टू रहेगा, जिसके हर मैच में स्ट्रेटजी बनाकर के खेला जाएगा.
वहीं, सवाई मानसिंह स्टेडियम पर ही शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में बंगाल वारियर्स ने यूपी योद्धा को कड़े मुकाबले में 41-37 से हरा दिया. बंगाल वारियर्स के लिए मनिंदर सिंह और नितिन कुमार ने मिलकर 23 अंक बटोरे और मुकाबले में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जबकि यूपी योद्धा के लिए प्रदीप नरवाल एक बार फिर वन मैन आर्मी साबित हुए. उन्होंने अकेले 16 रेड अंक हासिल किए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.