उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में गुरुवार से राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. राजस्थान रॉयल्स, डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया और नारायण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता में देश के 24 राज्यों से आए 400 से ज्यादा दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. गुरुवार को फील्ड क्लब में आयोजित समारोह का संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, जिला खेल अधिकारी अजीत जैन ने आगाज किया.
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 11 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 63 मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें दो सेमीफाइनल और एक फाइनल का मुकाबला भी शामिल है. साथ ही प्रतियोगिता का हर मैच 20 ओवर का होगा और इसमें आईसीसी की ओर से बनाए गए नियमों की पालना की जाएगी. इधर, गुरुवार को दिव्यांगजनों को क्रिकेट खेलते देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी मैदान में पहुंचे.
इसे भी पढ़ें - Special: शारीरिक और आर्थिक मोर्चे पर लड़ाई के बावजूद हौसले के दम पर क्रिकेट में जोर आजमाते पैरा क्रिकेटर्स
प्रतियोगिता में शामिल हुए 400 दिव्यांग क्रिकेटर्स - प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 24 राज्यों के 400 दिव्यांग क्रिकेटर्स और 100 से अधिक खेल अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, मैचों का आयोजन शहर के 4 ग्राउंडों में होगा, जहां कुल 63 मैच खेले जाएंगे. सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे. ये प्रतियोगिता आगामी 8 अक्टूबर तक चलेगी. इस चैंपियनशिप के ब्रांड एम्बेसडर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह हैं. इस चैंपियनशिप में ज्यादातर खिलाड़ी एक हाथ या एक पैर से अथवा जन्मजात शारीरिक दिव्यांगता से ग्रसित हैं.