ETV Bharat / sports

Ritwik Kumar Das : ब्राजीलियन रोनाल्डिन्हो का खेल देखकर मुझे फुटबॉल से हो गया प्यार - Brazilian Ronaldinho

Indian Footballer Ritwik Kumar Das : इंडियन फुटबॉलर ऋत्विक कुमार दास ने अपने एक इंटरव्यू में खुद को ब्राजीलियन फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो का फैन बताया है. ऋत्विक ने कहा कि रोनाल्डिन्हो के खेल से वह प्रेरित होकर ही फुटबॉल खेलने लगे थे.

Indian Footballer Ritwik Kumar Das
भारतीय फुटबॉलर ऋत्विक कुमार दास
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 2:56 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल स्टार ऋत्विक कुमार दास ने इंडियन सुपर लीग के पिछले कुछ सीजन में एक युवा प्रतिभा से देश के सर्वश्रेष्ठ विंगर्स में से एक के रूप में अपनी पहचना बनाई. जमशेदपुर एफसी में शामिल होने के बाद से दास क्लब के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने महत्वपूर्ण गोल दागे हैं और अपने साथियों के लिए मौके भी बनाए. रेड माइनर्स के साथ अपने पहले सीजन में उन्होंने चार गोल किए और 17 प्रदर्शनों में एक सहायता प्रदान की, जिससे क्लब को अपनी पहली लीग विनर्स शील्ड जीतने में मदद मिली है.

ऋत्विक कुमार के शानदार प्रदर्शन को देखकर राष्ट्रीय टीम के कोच इगोर स्टिमक काफी प्रभावित हुए और उन्होंने ऋत्विक को मई 2022 में भारतीय राष्ट्रीय टीम में शामिल होने का न्यौता दिया. लेकिन चोट के कारण विंगर ऋत्विक को शिविर से बाहर होना पड़ा. 2022-23 सीजन में दास का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. उन्होंने 18 मैचों में 6 गोल किए थे. उन्होंने आखिरकार मार्च 2023 को म्यांमार के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था. जमशेदपुर एफसी के साथ एक इंटरव्यू में ऋत्विक ने अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि 'वह ब्राजीलियन फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो से प्राभावित होकर फुटबॉल खेलने लगे थे. जब मैंने 2006 में फीफा विश्व कप देखा, तो मैंने रोनाल्डिन्हो को खेलते देखा। मेरे पिता खेल देख रहे थे और मैं बहुत छोटा था। रोनाल्डिन्हो के खेल को देखकर मुझे फुटबॉल से प्यार हो गया'.

ऋत्विक दास ऐसे की करियर की शुरुआत
पश्चिम बंगाल के आसनसोल शहर में ऋत्विक दास ने अपनी पढ़ाई की है और कम उम्र में ही उन्होंने पढ़ने के साथ फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था. वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कोलकाता में मोहन बागान अकादमी में शामिल होने से पहले स्थानीय टीमों के साथ अपनी यात्रा शुरू की है. दास अपने गृहनगर से कोलकाता हर दिन पांच घंटे की यात्रा करके फुटबॉल की ट्रेनिंग लेने जाते थे. दास ने अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत करीब 14 साल की उम्र से ही कर दी थी.

नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल स्टार ऋत्विक कुमार दास ने इंडियन सुपर लीग के पिछले कुछ सीजन में एक युवा प्रतिभा से देश के सर्वश्रेष्ठ विंगर्स में से एक के रूप में अपनी पहचना बनाई. जमशेदपुर एफसी में शामिल होने के बाद से दास क्लब के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने महत्वपूर्ण गोल दागे हैं और अपने साथियों के लिए मौके भी बनाए. रेड माइनर्स के साथ अपने पहले सीजन में उन्होंने चार गोल किए और 17 प्रदर्शनों में एक सहायता प्रदान की, जिससे क्लब को अपनी पहली लीग विनर्स शील्ड जीतने में मदद मिली है.

ऋत्विक कुमार के शानदार प्रदर्शन को देखकर राष्ट्रीय टीम के कोच इगोर स्टिमक काफी प्रभावित हुए और उन्होंने ऋत्विक को मई 2022 में भारतीय राष्ट्रीय टीम में शामिल होने का न्यौता दिया. लेकिन चोट के कारण विंगर ऋत्विक को शिविर से बाहर होना पड़ा. 2022-23 सीजन में दास का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. उन्होंने 18 मैचों में 6 गोल किए थे. उन्होंने आखिरकार मार्च 2023 को म्यांमार के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था. जमशेदपुर एफसी के साथ एक इंटरव्यू में ऋत्विक ने अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि 'वह ब्राजीलियन फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो से प्राभावित होकर फुटबॉल खेलने लगे थे. जब मैंने 2006 में फीफा विश्व कप देखा, तो मैंने रोनाल्डिन्हो को खेलते देखा। मेरे पिता खेल देख रहे थे और मैं बहुत छोटा था। रोनाल्डिन्हो के खेल को देखकर मुझे फुटबॉल से प्यार हो गया'.

ऋत्विक दास ऐसे की करियर की शुरुआत
पश्चिम बंगाल के आसनसोल शहर में ऋत्विक दास ने अपनी पढ़ाई की है और कम उम्र में ही उन्होंने पढ़ने के साथ फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था. वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कोलकाता में मोहन बागान अकादमी में शामिल होने से पहले स्थानीय टीमों के साथ अपनी यात्रा शुरू की है. दास अपने गृहनगर से कोलकाता हर दिन पांच घंटे की यात्रा करके फुटबॉल की ट्रेनिंग लेने जाते थे. दास ने अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत करीब 14 साल की उम्र से ही कर दी थी.

(आईएएनएस)

पढ़ें- Manisha Chowdhary In 19th NMBCC : माउंटेन बाइक साइकिलिंग में राजस्थान की मनीषा चौधरी ने मेडल जीतकर रचा इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.