ETV Bharat / sports

CWG 2022: भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल में जीता गोल्ड, देश को मिला चौथा स्वर्ण

भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया है. उसने अफ्रीकी टीम को 17-10 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. यह राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में लॉन बॉल में भारत का पहला पदक है. देश को बर्मिंघम में चौथा स्वर्ण पदक मिला है.

Commonwealth Games 2022  CWG 2022 DAY 5  lawn balls  लॉन बॉल  बर्मिंघम  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  Birmingham Day 5  Birmingham  Sports News
Commonwealth Games 2022 CWG 2022 DAY 5 lawn balls लॉन बॉल बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 Birmingham Day 5 Birmingham Sports News
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 6:52 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 7:44 PM IST

बर्मिंघम: 22वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की महिला लॉन बॉल टीम ने इतिहास रचते हुए ऐतिहासिक स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय चौकड़ी ने साउथ अफ्रीका को 17-10 से हराकर गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला. इन राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का यह कुल 10वां मेडल है.

इस बार शुरू के चार दिन भारत के वेटलिफ्टरों का बोलबाला रहा था. भारतीय खिलाड़ियों ने नौ में सात मेडल अपने नाम किए थे, जिसमें तीन गोल्ड भी शामिल थे. यह भारत का इन खेलों में चौथा गोल्ड है. लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी टिर्की की चार खिलाड़ियों वाली टीम ने इस खेल के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 16-13 से हराकर इतिहास रच दिया था.

पहली बार भारतीय महिला टीम इस खेल के फाइनल में गई थी और पहली बार भारत को इस खेल में मेडल भी मिला है, जबकि यह खेल साल 1930 से ही कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा रहा है. लेकिन भारत को 22 सालों में इस खेल में कभी कोई पदक नहीं मिला था. इंग्लैंड इसमें अब तक कुल 51 मेडल (20 गोल्ड, 9 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज) जीत चुका है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: याहिया-श्रीशंकर और मनप्रीत फाइनल में, पूनम मेडल से चूकीं

वेटलिफ्टिंग

  • मीराबाई चानू- गोल्ड
  • जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड
  • अचिंत शिवली- गोल्ड
  • संकेत सरगर- सिल्वर
  • बिंद्यारानी देवी- सिल्वर
  • हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज
  • गुरुराज पुजारी- ब्रॉन्ज

जूडो

  • सुशीला देवी- सिल्वर
  • विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज

लॉन बॉल

  • भारतीय महिला टीम- गोल्ड

यह भी पढ़ें: Chess Olympiad 2022: तानिया सचदेव ने भारत की महिला टीम को जीत दिलाई

लॉन बॉल खेल के बारे में खास बातें...

लॉन बॉल एक तरह से गोल्फ की तरह है, क्योंकि वहां भी गेंद को एक लक्ष्य तक पहुंचाना होता है और इस खेल में भी ऐसा ही कुछ है. हालांकि, दोनों में कई फर्क भी हैं, जिसमें सबसे बड़ा फर्क ये होता है कि गोल्फ में स्टिक का इस्तेमाल होता है. जबकि लॉन बॉल में हाथ से ही गेंद को आगे भेजना होता है. दरअसल, इस खेल में गेंद को जैक यानी कि लक्ष्य भी कहा जाता है. इस जैक की तरफ ही गोलाकर गेंद को जमीन पर रोल करते हुए भेजना होता है. इसमें खेलने वाली दोनों टीमों को इसी प्रक्रिया का पालन करना होता है और अपनी गेंद को जैक के ज्यादा से ज्यादा नजदीक भेजना होता है, जिसकी गेंदें जैक के ज्यादा करीब होती हैं, वह अंकों के आधार पर विजेता बनता है.

बर्मिंघम: 22वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की महिला लॉन बॉल टीम ने इतिहास रचते हुए ऐतिहासिक स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय चौकड़ी ने साउथ अफ्रीका को 17-10 से हराकर गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला. इन राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का यह कुल 10वां मेडल है.

इस बार शुरू के चार दिन भारत के वेटलिफ्टरों का बोलबाला रहा था. भारतीय खिलाड़ियों ने नौ में सात मेडल अपने नाम किए थे, जिसमें तीन गोल्ड भी शामिल थे. यह भारत का इन खेलों में चौथा गोल्ड है. लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी टिर्की की चार खिलाड़ियों वाली टीम ने इस खेल के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 16-13 से हराकर इतिहास रच दिया था.

पहली बार भारतीय महिला टीम इस खेल के फाइनल में गई थी और पहली बार भारत को इस खेल में मेडल भी मिला है, जबकि यह खेल साल 1930 से ही कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा रहा है. लेकिन भारत को 22 सालों में इस खेल में कभी कोई पदक नहीं मिला था. इंग्लैंड इसमें अब तक कुल 51 मेडल (20 गोल्ड, 9 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज) जीत चुका है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: याहिया-श्रीशंकर और मनप्रीत फाइनल में, पूनम मेडल से चूकीं

वेटलिफ्टिंग

  • मीराबाई चानू- गोल्ड
  • जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड
  • अचिंत शिवली- गोल्ड
  • संकेत सरगर- सिल्वर
  • बिंद्यारानी देवी- सिल्वर
  • हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज
  • गुरुराज पुजारी- ब्रॉन्ज

जूडो

  • सुशीला देवी- सिल्वर
  • विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज

लॉन बॉल

  • भारतीय महिला टीम- गोल्ड

यह भी पढ़ें: Chess Olympiad 2022: तानिया सचदेव ने भारत की महिला टीम को जीत दिलाई

लॉन बॉल खेल के बारे में खास बातें...

लॉन बॉल एक तरह से गोल्फ की तरह है, क्योंकि वहां भी गेंद को एक लक्ष्य तक पहुंचाना होता है और इस खेल में भी ऐसा ही कुछ है. हालांकि, दोनों में कई फर्क भी हैं, जिसमें सबसे बड़ा फर्क ये होता है कि गोल्फ में स्टिक का इस्तेमाल होता है. जबकि लॉन बॉल में हाथ से ही गेंद को आगे भेजना होता है. दरअसल, इस खेल में गेंद को जैक यानी कि लक्ष्य भी कहा जाता है. इस जैक की तरफ ही गोलाकर गेंद को जमीन पर रोल करते हुए भेजना होता है. इसमें खेलने वाली दोनों टीमों को इसी प्रक्रिया का पालन करना होता है और अपनी गेंद को जैक के ज्यादा से ज्यादा नजदीक भेजना होता है, जिसकी गेंदें जैक के ज्यादा करीब होती हैं, वह अंकों के आधार पर विजेता बनता है.

Last Updated : Aug 2, 2022, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.