ETV Bharat / sports

पैरा विश्व चैंपियनशिप: भारत को दूसरा स्वर्ण, सिंहराज ने 2024 पेरिस पैरालंपिक कोटा हासिल किया

सिंहराज अधाना (Singhraj Adhana) ने 2024 पेरिस पैरालंपिक के लिए भारत को कोटा दिलवाया है. अधाना ने पैरा निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप की पी-एक पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच-एक में चौथे स्थान पर रहे.

सिंहराज अधाना  Singhraj Adhana
सिंहराज अधाना Singhraj Adhana
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 10:52 PM IST

यूएईः दो बार के पैरालंपिक मेडल विजेता सिंहराज अधाना (Singhraj Adhana) ने पैरा निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप की 'पी-एक पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच-एक' में चौथे स्थान पर रहते हुए 2024 पेरिस पैरालंपिक (2024 Paris Paralympics quota) के लिए भारत को कोटा दिलाया. पिछले साल टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले 40 साल के सिंहराज खिताब के दावेदार थे और स्पर्धा में अधिकांश समय आगे चल रहे थे लेकिन एक प्रयास में सात अंक के साथ उनकी मेडल की संभावना धूमिल हो गई.

कोरिया के जो जोंगदू ने 235.7 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता. पोलैंड के सोविंस्की जिमोन 233.1 अंक के साथ दूसरे जबकि इब्रामिमोव सर्वर 213.3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
सिंहराज भारत की उस निशानेबाजी टीम का हिस्सा थे जिसने इसी स्पर्धा में टीम वर्ग का दूसरा स्वर्ण पदक जीता. टीम में मनीष नरवाल (Manish Narwal) और निहाल सिंह (Nihal Singh) भी शामिल थे. भारतीय टीम ने पैरालंपिक चैंपियन नरवाल के 575 अंक से कुल 1704 अंक जुटाए जिससे टीम फाइनल की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रही.

इसे भी पढ़ें- फुटबॉल लोकप्रिय खेल, इसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए: उच्चतम न्यायालय

इससे पहले राहुल जाखड़ की अगुआई में भारतीय पिस्टल निशानेबाजों ने 'पी-तीन मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच एक' स्पर्धा में टीम ने गोल्ड मेडस जीता. जाखड़ ने व्यक्तिगत वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया जो विश्व चैंपियनशिप में उनका पहला मेडल है.

(पीटीआई-भाषा)

यूएईः दो बार के पैरालंपिक मेडल विजेता सिंहराज अधाना (Singhraj Adhana) ने पैरा निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप की 'पी-एक पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच-एक' में चौथे स्थान पर रहते हुए 2024 पेरिस पैरालंपिक (2024 Paris Paralympics quota) के लिए भारत को कोटा दिलाया. पिछले साल टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले 40 साल के सिंहराज खिताब के दावेदार थे और स्पर्धा में अधिकांश समय आगे चल रहे थे लेकिन एक प्रयास में सात अंक के साथ उनकी मेडल की संभावना धूमिल हो गई.

कोरिया के जो जोंगदू ने 235.7 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता. पोलैंड के सोविंस्की जिमोन 233.1 अंक के साथ दूसरे जबकि इब्रामिमोव सर्वर 213.3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
सिंहराज भारत की उस निशानेबाजी टीम का हिस्सा थे जिसने इसी स्पर्धा में टीम वर्ग का दूसरा स्वर्ण पदक जीता. टीम में मनीष नरवाल (Manish Narwal) और निहाल सिंह (Nihal Singh) भी शामिल थे. भारतीय टीम ने पैरालंपिक चैंपियन नरवाल के 575 अंक से कुल 1704 अंक जुटाए जिससे टीम फाइनल की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रही.

इसे भी पढ़ें- फुटबॉल लोकप्रिय खेल, इसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए: उच्चतम न्यायालय

इससे पहले राहुल जाखड़ की अगुआई में भारतीय पिस्टल निशानेबाजों ने 'पी-तीन मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच एक' स्पर्धा में टीम ने गोल्ड मेडस जीता. जाखड़ ने व्यक्तिगत वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया जो विश्व चैंपियनशिप में उनका पहला मेडल है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.