ETV Bharat / sports

बुमराह दूसरे टेस्ट के लिए उप-कप्तान नियुक्त, अय्यर इस वजह से बाहर - श्रेयस अय्यर

जसप्रीत बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए उप-कप्तान नियुक्त किया गया है.

India vs South Africa  India vs South Africa 2nd Test  Jaspreet Bumrah  Jaspreet Bumrah vice-captain  Shreyas Iyer  खेल समाचार  जसप्रीत बुमराह  श्रेयस अय्यर  भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच
India vs South Africa 2nd Test
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 3:58 PM IST

जोहानिसबर्ग: भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए उप कप्तान नियुक्त किया गया. चोटिल कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के बयान के अनुसार पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण नियमित कप्तान कोहली इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. इसके अलावा मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी पेट में तकलीफ के कारण मैच से बाहर हो गए हैं.

बीसीसीआई ने बयान में कहा, अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट के लिए उप कप्तान बनाया है. टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी पेट में तकलीफ के कारण दूसरे टेस्ट के लिए चयन की दौड़ से बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच से बाहर, वजह आई सामने

अय्यर ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करते हुए पिछले साल के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में पदार्पण मुकाबले में शतक और अर्धशतक जड़ा था. बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू हो रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भी भारत का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. कोहली के संदर्भ में बीसीसीआई ने कहा कि यह सुपरस्टार बल्लेबाज आज सुबह पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न से परेशान था.

यह भी पढ़ें: विश्व कप में पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज चेतन शर्मा का जन्मदिन आज

बीसीसीआई ने कहा, वह द वांडरर्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेगा. टेस्ट मैच के दौरान बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका ध्यान रखेगी. पिछले दो साल से अधिक समय से शतक जड़ने में नाकाम रहे कोहली केपटाउन में मौजूदा सीरीज के अंतिम टेस्ट में टेस्ट मैचों का शतक पूरा नहीं कर पाएंगे.

तैंतीस साल के कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में खेलेंगे. राहुल उस सीरीज में टीम इंडिया की अगुआई करेंगे, क्योंकि सीमित ओवरों के प्रारूप के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: Ind vs SA: लंच ब्रेक तक साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी, भारत का स्कोर 53/3

अगर सब कुछ सही रहता है तो कोहली भारतीय टीम के कार्यक्रम के अनुसार अब अपना 100वां टेस्ट बेंगलुरू में श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में खेलेंगे. भारत ने पिछले हफ्ते सीरीज का पहला टेस्ट जीता था और अब टीम की नजरें दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर टिकी हैं.

जोहानिसबर्ग: भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए उप कप्तान नियुक्त किया गया. चोटिल कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के बयान के अनुसार पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण नियमित कप्तान कोहली इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. इसके अलावा मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी पेट में तकलीफ के कारण मैच से बाहर हो गए हैं.

बीसीसीआई ने बयान में कहा, अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट के लिए उप कप्तान बनाया है. टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी पेट में तकलीफ के कारण दूसरे टेस्ट के लिए चयन की दौड़ से बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच से बाहर, वजह आई सामने

अय्यर ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करते हुए पिछले साल के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में पदार्पण मुकाबले में शतक और अर्धशतक जड़ा था. बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू हो रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भी भारत का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. कोहली के संदर्भ में बीसीसीआई ने कहा कि यह सुपरस्टार बल्लेबाज आज सुबह पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न से परेशान था.

यह भी पढ़ें: विश्व कप में पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज चेतन शर्मा का जन्मदिन आज

बीसीसीआई ने कहा, वह द वांडरर्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेगा. टेस्ट मैच के दौरान बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका ध्यान रखेगी. पिछले दो साल से अधिक समय से शतक जड़ने में नाकाम रहे कोहली केपटाउन में मौजूदा सीरीज के अंतिम टेस्ट में टेस्ट मैचों का शतक पूरा नहीं कर पाएंगे.

तैंतीस साल के कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में खेलेंगे. राहुल उस सीरीज में टीम इंडिया की अगुआई करेंगे, क्योंकि सीमित ओवरों के प्रारूप के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: Ind vs SA: लंच ब्रेक तक साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी, भारत का स्कोर 53/3

अगर सब कुछ सही रहता है तो कोहली भारतीय टीम के कार्यक्रम के अनुसार अब अपना 100वां टेस्ट बेंगलुरू में श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में खेलेंगे. भारत ने पिछले हफ्ते सीरीज का पहला टेस्ट जीता था और अब टीम की नजरें दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर टिकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.