ETV Bharat / sports

SRH Vs RR IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराया, चहल ने चटकाए 4 विकेट - इंडियन प्रीमियर लीग 2023

Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad
राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 4:46 PM IST

Updated : Apr 2, 2023, 7:38 PM IST

19:24 April 02

SRH Vs RR IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 16वें सीजन में जीत से आगाज किया है. राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन के बड़े अंतर से पटकनी दी है. हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना पाई. हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 32 गेंद पर नाबाद 32 रन अब्दुल समद ने बनाए. इसके अलावा मयंक अग्रवाल 23 गेंद पर 27 पर बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, उमरान मलिक भी 8 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे. उधर राजस्थान की तरफ से युजवेंद्र चहल 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उन्होंने एक ओवर मेडन भी निकाला. वहीं, जेसन होल्डर ने 3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट और आर अश्विन ने 4 ओवर में 27 देकर 1 विकेट लिया.

18:33 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE : हैदराबाद सनराइजर्स को दो और झटके, 11 ओवर के बाद स्कोर 52/6

हैदराबाद का पांचवां विकेट ग्लेन फिलिप्स के रूप में गिरा. ग्लेन ने 6 गेंद पर मात्र 8 रन बनाए. अश्विन के 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर ग्लेन आशिफ के कैच दे बैठे. इसके बाद अगले ही ओवर 911वां) की आखिरी गेंद पर चहल ने मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेजा. मयंक 23 गेंद पर 27 रन बनाकर बटलर के हाथों कैच आउट हुए.

18:21 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE : हैदराबाद सनराइजर्स का चौथा विकेट गिरा

हैदराबाद सनराइजर्स का चौथा विकेट वाशिंगटन सुंदर के रूप में गिरा. सुंदर ने 5 गेंद पर 1 रन बनाया. जेसन होल्डर के 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेटमेयर को कैच दे बैठे. क्रीज पर मयंक अग्रवाल और ग्लेन फिलिप्स मौजूद.

18:12 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE : हैदराबाद सनराइजर्स का तीसरा विकेट गिरा

हैदराबाद का तीसरा विकेट हैरी ब्रूक के रूप में गिरा, चहल ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रूक ने बोल्ड हो गए. ब्रूक ने 12 गेंद पर 13 रन बनाए. क्रीज पर मयंक अग्रवाल 16 गेंद पर 21 रन और वाशिंगटन सुंदर मौजूद. 7 ओवर के बाद स्कोर (34/3)

17:45 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE : हैदराबाद सनराइजर्स की खराब शुरुआत, पहले ही ओवर में दो खिलाड़ी आउट, एक ओवर के बाद स्कोर (0/2)

राजस्थान के ट्रेंट बोल्ट के पहले ही ओवर में हैदराबाद के 2 विकेट आउट हो गए. ओवर की तीसरी गेंद पर सबसे पहले अभिषेक शर्मा को बोल्ड किया और पांचवीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी को स्लिप में होल्डर के हाथों कैच आउट कराया. क्रीज पर मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक मौजूद.

17:22 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE: राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर (203/5)

राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद सनराइजर्स को 204 रन का टारगेट दिया. सबसे ज्यादा रन संजू सैमसन (32 गेंद पर 55) ने बनाए. इसके अलावा जोस बटलर (22 पर 54) और यशस्वी जायसवाल (37 गेंद पर 54 रन) ने बनाए. वहीं, शिमरोन हेटमायर 16 गेंद पर नाबाद 22 रन और अश्विन 2 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद की तरफ से फारूकी ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट, टी नटराजन ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट और उमरान मलिक ने 3 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया.

17:13 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE: राजस्थान रॉयल्स का पांचवां विकेट गिरा, 19 ओवर के बाद स्कोर (193/5)

राजस्थान रॉयल्स का पांचवां विकेट संजू सैमसन के रूप में गिरा. संजू ने 32 गेंद पर 55 रन बनाए. 19 ओवर की तीसरी गेंद पर नटराजन ने संजू को अभिषेक शर्मा को हाथों कैच करवाया.

17:04 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE: राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा, 17 ओवर के बाद 173/4

राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट रियान प्राग के रूप में गिरा. नटराजन के 17वें ओवर की पहली गेंद पर प्राग ने फारूकी को कैच दे दिया. नटराजन ने 6 गेंद पर 7 रन बनाए.

16:54 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE: राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा, 15 ओवर के बाद 160/3

उमरान मलिक ने देवदत्त पडिक्कल की किल्लियां उड़ा है. इसके साथ ही मलिक ने खाता खोल दिया है. मलिक ने 15वें ओवर की पहली गेंद 149.2 की गति से फेंकते हुए देवदत्त को बोल्ड मारा. देवदत्त ने 5 गेंद पर 2 रन बनाए. क्रीज पर रियान प्राग और संजू सैमसन 23 गेंद पर 41 रन बनाकर मौजूद.

16:40 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE: राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा, 13 ओवर के बाद स्कोर (141/2)

हैदराबाद का दूसरा विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा. फजलहक फारुकी ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक और सफलता दिलाई. 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल को कैच दे बैठे. यशस्वी ने 37 गेंद पर 54 रन बनाए. क्रीज पर संजू 17 गेंद पर 31 और देवदत्त पडिक्कल मौजूद.

16:29 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE: यशस्वी जायसवाल की हाफ सेंचुरी, 12 ओवर के बाद स्कोर 135/1

राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. 12 ओवर के बाद स्कोर 135/1.

16:08 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE: राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा, 6 ओवर के बाद स्कोर (85/1)

फजलहक फारुकी ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहली सफलता छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर दिलाई. तेज खेल रहे जोस बटलर को उन्होंने बोल्क किया. बटलर ने 22 गेंद पर 54 रन बनाए. क्रीज पर यशस्वी 13 गेंद पर 30 रन और संजू सैमसन मौजूद.

15:59 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE: जोस बटलर का तेज अर्धशतक

जोस बटलर ने सबसे तेज अर्धशतक मारते हुए मात्र 20 गेंद पर अपने 50 रन पूरे किए.

15:50 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE: 22 गेंद पर 50 रन की पार्टरनशिप

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरूआत की है. दोनों ने मात्र 22 गेंद पर 50 रन की पार्टनरशिप की. 4 ओवर के बाद स्कोर 56/0. बटलर 11 गेंद पर 25 रन और यशस्वी 13 गेंद पर 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.

15:35 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE: राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शुरू, 1 ओवर के बाद स्कोर 6/0

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर डाला. 1 ओवर के बाद स्कोर 6/0

15:23 April 02

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का चौथा मैच आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. जहां राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन के बड़े अंतर से हराया. मैच में युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट चटकाए. वहीं मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी भुवनेश्वर कुमार ने की, क्योंकि हैदराबाद के एडन मार्करम नीडरलैंड् के खिलाफ दो वनडे मैचों की सीरीज के कारण साउथ अफ्रीका में थे. हालांकि, वह आज भारत पहुंच गए हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व संजू सैमसन कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.
हैदराबाद सनराइजर्स की टीम:
अभिशेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, हैरी ब्रूक्स, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, फ़जलहक फारूकी, आदिल रशीद, उमरान मलिक, टी नटराजन.

राजस्थान राजस्थान की टीम:
जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पड़िक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जेशन होल्डर, रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, के एम आसिफ.

19:24 April 02

SRH Vs RR IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 16वें सीजन में जीत से आगाज किया है. राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन के बड़े अंतर से पटकनी दी है. हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना पाई. हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 32 गेंद पर नाबाद 32 रन अब्दुल समद ने बनाए. इसके अलावा मयंक अग्रवाल 23 गेंद पर 27 पर बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, उमरान मलिक भी 8 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे. उधर राजस्थान की तरफ से युजवेंद्र चहल 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उन्होंने एक ओवर मेडन भी निकाला. वहीं, जेसन होल्डर ने 3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट और आर अश्विन ने 4 ओवर में 27 देकर 1 विकेट लिया.

18:33 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE : हैदराबाद सनराइजर्स को दो और झटके, 11 ओवर के बाद स्कोर 52/6

हैदराबाद का पांचवां विकेट ग्लेन फिलिप्स के रूप में गिरा. ग्लेन ने 6 गेंद पर मात्र 8 रन बनाए. अश्विन के 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर ग्लेन आशिफ के कैच दे बैठे. इसके बाद अगले ही ओवर 911वां) की आखिरी गेंद पर चहल ने मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेजा. मयंक 23 गेंद पर 27 रन बनाकर बटलर के हाथों कैच आउट हुए.

18:21 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE : हैदराबाद सनराइजर्स का चौथा विकेट गिरा

हैदराबाद सनराइजर्स का चौथा विकेट वाशिंगटन सुंदर के रूप में गिरा. सुंदर ने 5 गेंद पर 1 रन बनाया. जेसन होल्डर के 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेटमेयर को कैच दे बैठे. क्रीज पर मयंक अग्रवाल और ग्लेन फिलिप्स मौजूद.

18:12 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE : हैदराबाद सनराइजर्स का तीसरा विकेट गिरा

हैदराबाद का तीसरा विकेट हैरी ब्रूक के रूप में गिरा, चहल ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रूक ने बोल्ड हो गए. ब्रूक ने 12 गेंद पर 13 रन बनाए. क्रीज पर मयंक अग्रवाल 16 गेंद पर 21 रन और वाशिंगटन सुंदर मौजूद. 7 ओवर के बाद स्कोर (34/3)

17:45 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE : हैदराबाद सनराइजर्स की खराब शुरुआत, पहले ही ओवर में दो खिलाड़ी आउट, एक ओवर के बाद स्कोर (0/2)

राजस्थान के ट्रेंट बोल्ट के पहले ही ओवर में हैदराबाद के 2 विकेट आउट हो गए. ओवर की तीसरी गेंद पर सबसे पहले अभिषेक शर्मा को बोल्ड किया और पांचवीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी को स्लिप में होल्डर के हाथों कैच आउट कराया. क्रीज पर मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक मौजूद.

17:22 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE: राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर (203/5)

राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद सनराइजर्स को 204 रन का टारगेट दिया. सबसे ज्यादा रन संजू सैमसन (32 गेंद पर 55) ने बनाए. इसके अलावा जोस बटलर (22 पर 54) और यशस्वी जायसवाल (37 गेंद पर 54 रन) ने बनाए. वहीं, शिमरोन हेटमायर 16 गेंद पर नाबाद 22 रन और अश्विन 2 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद की तरफ से फारूकी ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट, टी नटराजन ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट और उमरान मलिक ने 3 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया.

17:13 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE: राजस्थान रॉयल्स का पांचवां विकेट गिरा, 19 ओवर के बाद स्कोर (193/5)

राजस्थान रॉयल्स का पांचवां विकेट संजू सैमसन के रूप में गिरा. संजू ने 32 गेंद पर 55 रन बनाए. 19 ओवर की तीसरी गेंद पर नटराजन ने संजू को अभिषेक शर्मा को हाथों कैच करवाया.

17:04 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE: राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा, 17 ओवर के बाद 173/4

राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट रियान प्राग के रूप में गिरा. नटराजन के 17वें ओवर की पहली गेंद पर प्राग ने फारूकी को कैच दे दिया. नटराजन ने 6 गेंद पर 7 रन बनाए.

16:54 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE: राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा, 15 ओवर के बाद 160/3

उमरान मलिक ने देवदत्त पडिक्कल की किल्लियां उड़ा है. इसके साथ ही मलिक ने खाता खोल दिया है. मलिक ने 15वें ओवर की पहली गेंद 149.2 की गति से फेंकते हुए देवदत्त को बोल्ड मारा. देवदत्त ने 5 गेंद पर 2 रन बनाए. क्रीज पर रियान प्राग और संजू सैमसन 23 गेंद पर 41 रन बनाकर मौजूद.

16:40 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE: राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा, 13 ओवर के बाद स्कोर (141/2)

हैदराबाद का दूसरा विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा. फजलहक फारुकी ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक और सफलता दिलाई. 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल को कैच दे बैठे. यशस्वी ने 37 गेंद पर 54 रन बनाए. क्रीज पर संजू 17 गेंद पर 31 और देवदत्त पडिक्कल मौजूद.

16:29 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE: यशस्वी जायसवाल की हाफ सेंचुरी, 12 ओवर के बाद स्कोर 135/1

राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. 12 ओवर के बाद स्कोर 135/1.

16:08 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE: राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा, 6 ओवर के बाद स्कोर (85/1)

फजलहक फारुकी ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहली सफलता छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर दिलाई. तेज खेल रहे जोस बटलर को उन्होंने बोल्क किया. बटलर ने 22 गेंद पर 54 रन बनाए. क्रीज पर यशस्वी 13 गेंद पर 30 रन और संजू सैमसन मौजूद.

15:59 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE: जोस बटलर का तेज अर्धशतक

जोस बटलर ने सबसे तेज अर्धशतक मारते हुए मात्र 20 गेंद पर अपने 50 रन पूरे किए.

15:50 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE: 22 गेंद पर 50 रन की पार्टरनशिप

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरूआत की है. दोनों ने मात्र 22 गेंद पर 50 रन की पार्टनरशिप की. 4 ओवर के बाद स्कोर 56/0. बटलर 11 गेंद पर 25 रन और यशस्वी 13 गेंद पर 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.

15:35 April 02

SRH Vs RR IPL 2023 LIVE: राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शुरू, 1 ओवर के बाद स्कोर 6/0

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर डाला. 1 ओवर के बाद स्कोर 6/0

15:23 April 02

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का चौथा मैच आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. जहां राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन के बड़े अंतर से हराया. मैच में युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट चटकाए. वहीं मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी भुवनेश्वर कुमार ने की, क्योंकि हैदराबाद के एडन मार्करम नीडरलैंड् के खिलाफ दो वनडे मैचों की सीरीज के कारण साउथ अफ्रीका में थे. हालांकि, वह आज भारत पहुंच गए हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व संजू सैमसन कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.
हैदराबाद सनराइजर्स की टीम:
अभिशेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, हैरी ब्रूक्स, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, फ़जलहक फारूकी, आदिल रशीद, उमरान मलिक, टी नटराजन.

राजस्थान राजस्थान की टीम:
जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पड़िक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जेशन होल्डर, रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, के एम आसिफ.

Last Updated : Apr 2, 2023, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.