लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ होगा. लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पहले ही आईपीएल में प्लेऑफ में जगह बना कर अपना दमखम दिखा दिया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की अगुवाई में लखनऊ सुपरजाइंट्स की धरती पर उसे हराने का दमखम लेकर उतर रही है.
-
When you realize it’s MATCHDAY! 🤩 💃🏻#LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz pic.twitter.com/2lZgs9Gljj
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">When you realize it’s MATCHDAY! 🤩 💃🏻#LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz pic.twitter.com/2lZgs9Gljj
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 1, 2023When you realize it’s MATCHDAY! 🤩 💃🏻#LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz pic.twitter.com/2lZgs9Gljj
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 1, 2023
आपको बता दें कि लखनऊ सुपरजाइंट्स अपना मिडिल ऑर्डर मजबूत करने के लिए अबकी बार की नीलामी में निकोलस पूरन को खरीदकर एक बड़ा दाव खेला है. लगभग 16 करोड़ रुपए की बोली लगाकर वह तीसरा विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी टीम में शामिल कर चुकी है, क्योंकि इसके पहले से ही टीम में कप्तान केएल राहुल और क्विटन डीकॉक के रूप में पहले से ही 2 विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद थे. इसके बावजूद भी लखनऊ की टीम ने अपना मिडिल ऑर्डर मजबूत करने के लिए भारी-भरकम धनराशि खर्च की है.
-
Dilli, get ready to fill #IPL2023 with your ROARS 🐯
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Here's what you can look forward to this season 👉 https://t.co/fbZBfmsGgW#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/yN88IkPPwi
">Dilli, get ready to fill #IPL2023 with your ROARS 🐯
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 31, 2023
Here's what you can look forward to this season 👉 https://t.co/fbZBfmsGgW#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/yN88IkPPwiDilli, get ready to fill #IPL2023 with your ROARS 🐯
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 31, 2023
Here's what you can look forward to this season 👉 https://t.co/fbZBfmsGgW#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/yN88IkPPwi
लखनऊ के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उसकी टीम में ऑलराउंडर्स से भरी हुयी है. उसकी टीम में शामिल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान कंधे की चोट से उबर नहीं पाए हैं. यह टीम के लिए एक बड़ा झटका बताया जा रहा है. टीम के कोच एंडी फ्लावर यह उम्मीद कर रहे हैं कि मोहसिन खान शायद ही इस आईपीएल में खेल पाएं.
वहीं अगर दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो नियमित कप्तान के चोटिल होने के कारण डेविड वार्नर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2016 में जब आईपीएल का खिताब जीता था, तो डेविड वॉर्नर उस टीम के सफल बल्लेबाजों में शामिल थे. डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शा और मिचेल मार्श की जोड़ी दिल्ली क्रिकेट की बैटिंग लाइनअप को काफी मजबूत प्रदान करती दिख रही है. मिचेल मार्श के इस सीजन में गेंदबाजी भी करने की उम्मीद है, जिससे दिल्ली कैपिटल को एक अतिरिक्त गेंदबाज की कमी महसूस नहीं होगी.
हालांकि अगर दिल्ली कैपिटल की टीम को देखा जाए तो उसमें वास्तविक ऑलराउंडर्स की कमी है. इसके बावजूद कोच रिकी पोंटिंग को यह विश्वास है कि वह इंपैक्ट प्लेयर के नियम के तहत इस कमी को पूरा करने की भरपूर कोशिश करेंगे.
लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम पहले मैच में अपने विस्फोटक बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के बिना ही उतरेगी, क्योंकि वह नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद ही लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ 3 अप्रैल के बाद ही जुड़ पाएंगे. वहीं दिल्ली कैपिटल की टीम में शामिल दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एनरिच नार्जे और लुंगी एनगिडी भी शनिवार के इस मैच में खेलने की संभावना नहीं है, क्योंकि दोनों खिलाड़ी अपनी टीम के साथ वनडे सीरीज के बाद ही टीम के साथ जुड़ेंगे. इनके लिए राहत की बात यह है कि मुस्तफिजुर रहमान टीम में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंच चुके हैं और वह आज के मैच में खेल सकते हैं.
आईपीएल में अगर 2021 से बाद के आंकड़े को देखा जाय तो केएल राहुल का पावरप्ले स्ट्राइक रेट सिर्फ 109.73 है, लेकिन जैसे-जैसे उनकी पारी आगे बढ़ती है, उनकी बैटिंग तेजी पकड़ती जाती है. इसीलिए वह बीच के ओवरों में 149.09 के रेट से और डेथ ओवरों में 207.14 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसलिए दिल्ली को केएल राहुल से सावधान रहना होगा. वहीं राहुल को आईपीएल में दो बार आउट करने वाले अक्षर की एक बार फिर आज मुलाकात होगी. तेज गति से रन बनाने वाले राहुल अक्षर की 34 गेंदों पर केवल 22 रन ही बना सके हैं.
वहीं निकोलस पूरन तेज गति से रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं. पूरन तेज व स्पिन दोनों तरह के आक्रमण के खिलाफ 150 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाते रहे हैं.
वहीं रवि बिश्नोई को वार्नर के खिलाफ इस्तेमाल करके मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने की कोशिश होगी, जिनको रवि बिश्नोई ने छह गेंदों में 3 बार आउट किया है. वहीं उन्होंने रोवमैन पॉवेल के खिलाफ भी बेहतर प्रदर्शन किया है और 34 गेंदों में 28 रन पर 4 बार अपना शिकार बनाया है.
इसे भी देखें...IPL Bowling Records : अपनी गेंदबाजी से IPL में छा चुके हैं ये 9 गेंदबाज, इनके नाम है खास रिकॉर्ड