जयपुर. इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने बड़ा दांव खेला है. विश्व कप के लिए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग बनाया टीम का सहायक कोच बनाया गया है.
बता दें कि पोंटिंग को ये नई जिम्मेदारी डेविड साकर के इस्तीफे के बाद सौंपी गई है. याद रहे कि पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने दो बार 2003 और 2007 में विश्व कप का खिताब जीता था. पोंटिंग अपनी जिम्मेदारी पाकिस्तान और भारत के खिलाफ होने वाली क्रिकेट सीरीज के बाद संभालेंगे.
वहीं पोंटिंग ने इस जिम्मेदारी के बारे में बताया कि, मैं विश्व कप के लिए टीम के साथ जुड़ने को लेकर काफी उत्सुक हूं. मैं वनडे और टी 20 टीम के साथ काम कर चुका हूं, लेकिन विश्व कप के लिए टीम के साथ जुड़ना काफी शानदार है. इस विश्व कप में हम बाकी टीमों के लिए बड़ी चुनौती होंगे. पांच वर्ल्ड कप खेलकर 3 जीत चुके पोंटिंग की नियुक्ति गेंदबाजी कोच डेविड साकेर के इस्तीफे के एक दिन बाद हुई.