हैदराबाद: न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर कई बॉलीवुड सितारे छुट्टियां मनाने गए और खूब पार्टी की. ऐसे में टीवी सीरियल अनुमपा की अभिनेत्री रुपाली गांगुली नए साल के मौके पर माता के दर्शन करने वैष्णो देवी पहुंचीं. एक्ट्रेस ने माता के दरबार में मत्था टेका और आशिर्वाद लिया है.
रुपाली ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाती नजर आ रही हैं. इस दौरान वो नंगे पांव नजर आईं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रुपाली ने कैप्शन में लिखा- 'ये साल हमें बहुत कुछ दे. साल 2022 में अपने साथ केवल अच्छाई, करुणा और दया को लेकर आगे बढ़ें. ईश्वर का आशीर्वाद हमें स्वास्थ्य, खुशी और सफलता की ओर लेकर जाए. जय माता दी. जय महाकाल.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
रुपाली ने जो वीडियो शेयर किया वो उनके माता वैष्णो के सफर को दिखाता है. जिसमें वो दरबार तक ना केवल पैदल बल्कि नंगे पांव जाती नजर आ रही हैं. इस दौरान वो रास्ते में मंदिरों में दर्शन करते हुए और जय माता दी बोलती नजर आ रही हैं. रुपाली यहां ब्लू कलर का सूट और ब्लैक स्वेटर पहने हुए हैं.
रुपाली ने जैसे ही यह वीडियो पोस्ट किया फैंस और तमाम सेलेब्स ने इसपर कमेंट करना शुरू कर दिया. इसपर शो में उनके को-स्टार और अनुज का रोल प्ले करने वाले गौरव खन्ना ने कमेंट किया, 'जय माता दी.. मैं भी दर्शन करने के लिए जाना चाहता था. अगली बार मैं तुम्हारे साथ आ रहा हूं।' इस पर रिप्लाई करते हुए रुपाली ने लिखा, 'अगली बार हम साथ चलेंगे।'
ये भी पढ़ें: रूपाली गांगुली ने 100 साल पुरानी बेस्टी को दी 'जादू की झप्पी
बात करें रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमां' की तो यह शो लॉन्च के वक्त से ही टीआरपी में छाया हुआ है. यह नंबर 1 शो है, जिसकी कहानी के साथ-साथ किरदारों ने भी दर्शकों को अपने साथ बांधकर रखा है. अनुपमां से लेकर वनराज और काव्या तक, हर किरदार की अपनी कहानी है, जो बहुत पसंद की गई। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी को तो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस शो में इन दोनों के अलावा मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे भी हैं.
वैष्णो देवी के दरबार में बड़ा हादसा, 12 की मौत, कई घायल
बता दें कि 31 दिसंबर की रात माता वैष्णो मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास भगदड़ मच गई थी, जिसमें करीब 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद ही चढ़ाई रोक दी गई. घायलों को माता वैष्णो देवी नारायणा सुपरस्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मामले की जांच के लिए कमेटी घटित की गई है, वहीं हादसे के कुछ देर बाद ही वैष्णो माता की चढ़ाई दोबारा शुरू कर दी गई.
ये भी पढ़ें: 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली ने 'चकाचक' पर किया डांस, वीडियो वायरल