जयपुर. शहर में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें पेटीएम केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगों ने बैंक में अपना फर्जी खाता खोला. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल के एक्सपर्ट मुकेश चौधरी ने बताया कि प्रताप नगर निवासी एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने फोन कर पेटीएम केवाईसी अपडेट करने का झांसा दिया.
जिसके बाद ठगों ने पीड़ित व्यक्ति से आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य दस्तावेजों की जानकारी मांगी गई. पीड़ित व्यक्ति द्वारा तमाम जानकारी देने के कुछ दिनों बाद ही बैंक दस्तावेजों की कीट उस व्यक्ति के घर पर डाक द्वारा मिला. जिसमें एटीएम कार्ड और बैंक का पासबुक था.
पढ़ें: जयुपर : 5 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के 11 वाहन बरामद
हालांकि ठग उस बैंक अकाउंट के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाते उससे पहले ही पीड़ित व्यक्ति को फर्जी बैंक अकाउंट खोलने की जानकारी मिल गई थी और उसने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल प्रकरण की जांच में जुटी है.