ओसियां (जोधपुर). मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ओसियां पुलिस ने मंगलवार को स्मैक सप्लायर युसूफ खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूसब खां पुलिस से बचने के लिए फलोदी स्थित एक गैस एजेंसी में डिलेवरी मैन के रूप में गैस सिलेण्डर सप्लाई का काम करता था. इस काम के साथ-साथ वो स्मैक सप्लाई का गोरखधंधा भी चला रहा था.
बता दें कि, 20 अप्रैल को भोजासर थाना पुलिस ने आरोपी मांगीलाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7 ग्राम स्मैक बरामद की थी. उक्त मामले का अनुसंधान ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू के पास था. वहीं थानाधिकारी डेलू को पूर्व में गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही और मुखबिर कि सूचना पर बापिणी निवासी यूसब खां को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
पढ़ेंः कोचिंग छात्रों को लेने कोटा पहुंची MP की 143 बसें, आज होगी घर वापसी
वहीं, पुलिस ने आरोपी को फलोदी स्थित एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया. जहां से मजिस्ट्रेट ने उसे 2 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. फिलहाल, पुलिस स्मैक सप्लायर नेटवर्क के सबंध में आरोपी से गहन पूछताछ करने में जुटी है.