ETV Bharat / jagte-raho

जोधपुर पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार - स्मैक सप्लायर युसूफ खान गिरफ्तार

जोधपुर में मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ओसियां पुलिस ने मंगलवार को स्मैक सप्लायर युसूफ खान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी को फलोदी स्थित एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया. जहां से मजिस्ट्रेट ने उसे 2 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा दिया है.

जोधपुर ओसियां न्यूज, ओसियां पुलिस, स्मैक सप्लायर युसूफ खान गिरफ्तार, jodhpur ossian news, ossian police, smack supplier yusuf khan arrested
ओसियां पुलिस ने स्मैक सप्लायर को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 11:45 AM IST

Updated : May 24, 2020, 12:33 PM IST

ओसियां (जोधपुर). मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ओसियां पुलिस ने मंगलवार को स्मैक सप्लायर युसूफ खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूसब खां पुलिस से बचने के लिए फलोदी स्थित एक गैस एजेंसी में डिलेवरी मैन के रूप में गैस सिलेण्डर सप्लाई का काम करता था. इस काम के साथ-साथ वो स्मैक सप्लाई का गोरखधंधा भी चला रहा था.

बता दें कि, 20 अप्रैल को भोजासर थाना पुलिस ने आरोपी मांगीलाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7 ग्राम स्मैक बरामद की थी. उक्त मामले का अनुसंधान ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू के पास था. वहीं थानाधिकारी डेलू को पूर्व में गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही और मुखबिर कि सूचना पर बापिणी निवासी यूसब खां को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

पढ़ेंः कोचिंग छात्रों को लेने कोटा पहुंची MP की 143 बसें, आज होगी घर वापसी

वहीं, पुलिस ने आरोपी को फलोदी स्थित एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया. जहां से मजिस्ट्रेट ने उसे 2 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. फिलहाल, पुलिस स्मैक सप्लायर नेटवर्क के सबंध में आरोपी से गहन पूछताछ करने में जुटी है.

ओसियां (जोधपुर). मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ओसियां पुलिस ने मंगलवार को स्मैक सप्लायर युसूफ खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूसब खां पुलिस से बचने के लिए फलोदी स्थित एक गैस एजेंसी में डिलेवरी मैन के रूप में गैस सिलेण्डर सप्लाई का काम करता था. इस काम के साथ-साथ वो स्मैक सप्लाई का गोरखधंधा भी चला रहा था.

बता दें कि, 20 अप्रैल को भोजासर थाना पुलिस ने आरोपी मांगीलाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7 ग्राम स्मैक बरामद की थी. उक्त मामले का अनुसंधान ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू के पास था. वहीं थानाधिकारी डेलू को पूर्व में गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही और मुखबिर कि सूचना पर बापिणी निवासी यूसब खां को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

पढ़ेंः कोचिंग छात्रों को लेने कोटा पहुंची MP की 143 बसें, आज होगी घर वापसी

वहीं, पुलिस ने आरोपी को फलोदी स्थित एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया. जहां से मजिस्ट्रेट ने उसे 2 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. फिलहाल, पुलिस स्मैक सप्लायर नेटवर्क के सबंध में आरोपी से गहन पूछताछ करने में जुटी है.

Last Updated : May 24, 2020, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.