जयपुर. राजधानी के हरमाड़ा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने राजधानी के विभिन्न थाना इलाकों से वाहन चुराने की वारदात कबूल की है. आरोपी ने 23 मई को हरमाड़ा थाना इलाके से एक बाइक चुराई थी. जिसके बाद बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए वाहन चोर को दबोच लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से चुराई गई बाइक भी बरामद की है.
बिहार का रहने वाला है शातिर बाइक चोर
पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर वाहन चोर किशन गुप्ता है. जो कि मूलतः बिहार का रहने वाला है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है कि वह महज मौज-मस्ती के लिए बाइक चुराने की वारदातों को अंजाम दिया करता है.
चोर से हुआ चौंकाने वाला खुलासा
वहीं पुलिस पूछताछ में सामने आया कि चोर किशन बाइक चुराने के बाद उससे शहर में घूमता और जब बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाता तो उसे किसी सुनसान जगह पर छोड़ देता. वहीं दूसरी बाइक चुराकर मौके से भाग निकलता था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. पुलिस को पूछताछ में कई वारदातों से पर्दा उठने की संभावना हैं.