सीकर. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को फायरिंग केस में गुरुवार को सीकर अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट में लॉरेंस के खिलाफ चल रहे इस मुकदमे में जल्द ही फैसला सकता है, क्योंकि मामला की सुनवाई आखिरी स्टेज में है.
जानकारी के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई ने 2014 में साइड की बात को लेकर सीकर के रानोली थाना क्षेत्र में एक रोडवेज बस पर फायरिंग की थी. रोडवेज पर फायरिंग के बाद लॉरेंस और उसका एक साथी वहां से भाग निकले थे. जिन्हें पीछा कर सीकर पुलिस ने पकड़ लिया था. प्रदेश में इस मुकदमे के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई यहां अपराध में सक्रिय हुआ. इससे पहले वह पंजाब में ही सक्रिय था.
बता दें कि रोडवेज बस पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने लॉरेंस और उसके साथी को गिरफ्तार किया था. जिनके खिलाफ फिलहाल एडीजे कोर्ट में मामला चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का आरोप भी लगाया था. अब जल्द ही इस मामले में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा.