ETV Bharat / jagte-raho

भरतपुर से अपह्रत टीचर मथुरा के पास कोसी में मिला, पुलिस के डर से छोड़कर भागे बदमाश - भरतपुर समाचार

भरतपुर में शुक्रवार को कुम्हेर गेट चौराहे से अपह्रत शिक्षक को चौबीस घंटे में पुलिस ने शनिवार तड़के मथुरा के कोसी से दस्तयाब कर लिया है. वहीं अब पुलिस बदमशों की तलाश में जुट गई है.

भरतपुर से किडनैप टीचर कोसी में मिला
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 9:24 PM IST

भरतपुर. शहर के कुम्हेर गेट से अपहृत अध्यापक को 24 घंटे बाद यानी शनिवार को अटलबन्द थाना पुलिस ने मथुरा के पास कोसी से दस्तयाब कर किया. अध्यापक अशोक अपने घर विजय नगर कॉलोनी से स्कूल पला तहसील, कुम्हेर में योग दिवस के कार्यक्रम में जा रहा था. तभी कुम्हेर गेट के पास अशोक अपने साथी अध्यापक का इंतजार करने लगा. तब ही अपहरणकर्ताओं ने इस वारदात को अंजाम दिया.

दरअसल, हुआ यूं कि अध्यापक के पास 4 युवक आए और उससे पूछा कि आप मथुरा जाएंगे तो अशोक ने उनसे मना कर दिया. इतने में चारों युवकों ने अशोक से कहा कि हमारे पास पैसे नहीं है और हमे मथुरा जाना है. लेकिन, अशोक ने पैसे देने से भी साफ मना कर दिया. इतने में एक युवक ने अशोक की कार में से उसकी चाबी निकालने की कोशिश की तभी एक युवक की अशोक से हाथापाई होने लगी और अशोक ने गाड़ी की चाबी निकालकर गाड़ी से बाहर फेंक दी. जिसके बाद उन्होंने अपने चंगुल में लेकर अध्यापक का अपहरण कर लिया.

भरतपुर से किडनैप टीचर कोसी में मिला

बदमाशों ने अध्यापक से रुपए और एटीएम छीना
जिसके बाद चारों अपहरणकर्ताओं ने सुनसान जगह देखकर अध्यापक को गाड़ी की डिग्गी में डाल दिया और गाड़ी को होडल की तरफ ले गए. होडल से पहले बदमाशों ने गाड़ी रोकी और अशोक को एक सुनसान मंदिर की छत पर ले गए और उसकी तलाश ली तो अशोक के पास 1500 रुपये थे. वो उन्होंने निकाल लिए और ATM कार्ड छीन कर अशोक की पिटाई की और एटीएम का पिन पता करके उससे करीब 55 हजार रुपए निकाल लिए.

सीसीटीवी के आधार पर अपहरणकर्ताओं की तलाश
वहीं दूसरी तरफ परिजनों के संदेह के आधार पर अटलबन्द थाना पुलिस अशोक की तलाश कर रही थी. जैसे ही अशोक के ATM से पैसे निकले तो परिजनों को पता लग गया उन्होंने इसकी सूचना तुरंत अटलबन्द थाना को दी. जिसके बाद अटलबन्द थाना पुलिस होडल की तरफ निकल गई और वहां की पुलिस से संपर्क कर गश्त बढ़ा दी बढ़ी हुई. गश्त को देख अपहरणकर्ताओं को भनक लग गई कि पुलिस अशोक को ढूढ रही है. पुलिस ने अशोक को आसपास के इलाकों में पूरी रात देखा और उस इलाके के सीसीटीवी में भी खंगाले पुलिस को कुछ फुटेज भी मिलें है. जिसके आधार पर पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश करती रही.

सुबह अध्यापक को छोड़कर भागे किडनैपर
लेकिन सुबह अचानक चारों अपहरणकर्ता अशोक को कोसी के पास उसकी गाड़ी सहित छोड़कर चले गए. जिसके बाद अशोक ने किसी व्यक्ति के फोन से अपने परिजनों से संपर्क साधा और पुलिस ने अशोक को दस्तयाब किया. पुलिस का कहना है पुलिस अपने सूत्रों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द ही चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

भरतपुर. शहर के कुम्हेर गेट से अपहृत अध्यापक को 24 घंटे बाद यानी शनिवार को अटलबन्द थाना पुलिस ने मथुरा के पास कोसी से दस्तयाब कर किया. अध्यापक अशोक अपने घर विजय नगर कॉलोनी से स्कूल पला तहसील, कुम्हेर में योग दिवस के कार्यक्रम में जा रहा था. तभी कुम्हेर गेट के पास अशोक अपने साथी अध्यापक का इंतजार करने लगा. तब ही अपहरणकर्ताओं ने इस वारदात को अंजाम दिया.

दरअसल, हुआ यूं कि अध्यापक के पास 4 युवक आए और उससे पूछा कि आप मथुरा जाएंगे तो अशोक ने उनसे मना कर दिया. इतने में चारों युवकों ने अशोक से कहा कि हमारे पास पैसे नहीं है और हमे मथुरा जाना है. लेकिन, अशोक ने पैसे देने से भी साफ मना कर दिया. इतने में एक युवक ने अशोक की कार में से उसकी चाबी निकालने की कोशिश की तभी एक युवक की अशोक से हाथापाई होने लगी और अशोक ने गाड़ी की चाबी निकालकर गाड़ी से बाहर फेंक दी. जिसके बाद उन्होंने अपने चंगुल में लेकर अध्यापक का अपहरण कर लिया.

भरतपुर से किडनैप टीचर कोसी में मिला

बदमाशों ने अध्यापक से रुपए और एटीएम छीना
जिसके बाद चारों अपहरणकर्ताओं ने सुनसान जगह देखकर अध्यापक को गाड़ी की डिग्गी में डाल दिया और गाड़ी को होडल की तरफ ले गए. होडल से पहले बदमाशों ने गाड़ी रोकी और अशोक को एक सुनसान मंदिर की छत पर ले गए और उसकी तलाश ली तो अशोक के पास 1500 रुपये थे. वो उन्होंने निकाल लिए और ATM कार्ड छीन कर अशोक की पिटाई की और एटीएम का पिन पता करके उससे करीब 55 हजार रुपए निकाल लिए.

सीसीटीवी के आधार पर अपहरणकर्ताओं की तलाश
वहीं दूसरी तरफ परिजनों के संदेह के आधार पर अटलबन्द थाना पुलिस अशोक की तलाश कर रही थी. जैसे ही अशोक के ATM से पैसे निकले तो परिजनों को पता लग गया उन्होंने इसकी सूचना तुरंत अटलबन्द थाना को दी. जिसके बाद अटलबन्द थाना पुलिस होडल की तरफ निकल गई और वहां की पुलिस से संपर्क कर गश्त बढ़ा दी बढ़ी हुई. गश्त को देख अपहरणकर्ताओं को भनक लग गई कि पुलिस अशोक को ढूढ रही है. पुलिस ने अशोक को आसपास के इलाकों में पूरी रात देखा और उस इलाके के सीसीटीवी में भी खंगाले पुलिस को कुछ फुटेज भी मिलें है. जिसके आधार पर पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश करती रही.

सुबह अध्यापक को छोड़कर भागे किडनैपर
लेकिन सुबह अचानक चारों अपहरणकर्ता अशोक को कोसी के पास उसकी गाड़ी सहित छोड़कर चले गए. जिसके बाद अशोक ने किसी व्यक्ति के फोन से अपने परिजनों से संपर्क साधा और पुलिस ने अशोक को दस्तयाब किया. पुलिस का कहना है पुलिस अपने सूत्रों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द ही चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Intro:भरतपुर
Summary- किडनेप हुआ अध्यापक मिला कोसी में, अध्यापक ने सुनाई अपहरण की पूरी दास्तां, पुलिस ने 24 घंटे से कम समय मे अध्यापक को किया दस्तयाब
एंकर- भरतपुर में कल कुम्हेर गेट से किडनेप हुए अध्यापक को आज भरतपुर की अटलबन्द थाना पुलिस ने मथुरा के पास कोसी से दस्तयाब कर किया। कल अशोक नाम का अध्यापक अपने घर विजय नगर कॉलोनी से अपने स्कूल पला तहसील कुम्हेर में योग दिवस के कार्यक्रम में जा रहा था तभी कुम्हेर गेट के पास अशोक अपने साथी अध्यापक का इंतज़ार करने लगा तभी वहां 04 युवक आये और अशोक से पूछा कि आप मथुरा जायेगे तो अशोक ने उनसे मना कर दिया इतने में चारों युवकों ने अशोक से कहा कि हमारे पास पैसे नही है और हमे मथुरा जाना है लेकिन अशोक ने पैसे देने से भी साफ मना कर दिया इतने में एक युवक ने अशोक की कार में से उसकी चाबी निकालने की कोशिश तभी एक युवक की अशोक से हाथापाई होने लगी और अशोक ने गाड़ी की चाबी निकालकर गाड़ी से बाहर फैक दी इतनी देर में बाकी के तीन युवक गाड़ी का गेट खोलकर पीछे की सीट पर बैठ गए और अशोक को पीछे की तरफ खींच लिया। और एक युवक ने सड़क से गाड़ी की चाबी उठाई और अशोक का अपहरण कर वहां से कुम्हेर की तरफ निकल गए। चारों अपहरणकर्ताओ ने सुनसान जगह देखकर अशोक को गाड़ी की डिग्गी में डाल दिया। और गाड़ी को होडल की तरफ ले गए होडल से पहले बदमाशो ने गाड़ी रोकी और अशोक को एक सुनसान मंदिर की छत पर ले गए और उसकी तलाश ली तो अशोक के पास 1500 रुपये थे वो उन्होंने निकाल लिए और ATM कार्ड छीन कर अशोक की पिटाई की और atm का पिन नंबर पता किया और पैसे निकालने ATM पर गए और करीब 55 हज़ार रुपये निकाले। 
  वही दूसरी तरफ परिजनों के संदेह के आधार पर अटलबन्द थाना पुलिस अशोक की तलाश कर रही थी जैसे ही अशोक के ATM से पैसे निकले तो परिजनों को पता लग गया उन्होंने इसकी सूचना तुरंत अटलबन्द थाना को दी जिसके बाद अटलबन्द थाना पुलिस होडल की तरफ निकल गई और वहाँ की पुलिस से संपर्क कर गश्त बढ़ा दी बढ़ी हुई गश्त को देख अपहरणकर्ताओं को भनक लग गई कि पुलिस अशोक को ढूढ रही है पुलिस ने अशोक को आसपास के इलाकों में पूरी रात देखा और उस इलाके के सीसीटीवी कैमरे में भी खंगाले पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले जिसके आधार पर पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश करती रही। 
  लेकिन सुबह अचानक चारो अपहरणकर्ता अशोक को कोसी के पास उसकी गाड़ी सहित छोड़ कर चले गए जिसके बाद अशोक ने किसी व्यक्ति के फोन से अपने परिजनों डर संपर्क साधा और पुलिस ने अशोक को दस्तयाब किया। 
  पुलिस का कहना है पुलिस अपने सूत्रों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है जल्द ही चारो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। 
बाइट- अशोक, अपहरण हुआ अध्यापक
बाइट- पुरन मीणा, थानाधिकारी


Body:अपहरणकर्ताओं ने 24 घंटे बाद छोड़ा अध्यापक


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.