लंदन : फ्रांस और इंग्लैंड को अलग करने वाली 'इंग्लिश चैनल' में फंसी एक नवजात बच्ची को बचा लिया गया है. ब्रिटेन के एक चैनल ने इसकी जानकारी दी. पूरे नौ घंटे की मेहनत के बाद बच्ची को बचाया जा सका.
रॉयल नेशनल लाइफबोट इंस्टीट्यूशन (RNLI) के चालक दल के सदस्य द्वारा केंट में डंगनेस के तट पर पहुंचने के कुछ ही क्षणों बाद एक पुलिस अधिकारी ने शिशु को कंबल में लपेट दिया. स्काई की रिपोर्ट के अनुसार बच्ची की मां भी 'इंग्लिश चैनल' को पार कर रही थी.
बता दें कि 'इंग्लिश चैनल' ग्रेट ब्रिटेन को उत्तरी फ्रांस से अलग करती है और उत्तरी सागर को अटलांटिक से जोड़ती है.
गौरतलब है कि यहां प्रवासी लंबे समय से उत्तरी फ्रांस से ब्रिटेन तक पहुंचने के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं. इराकी कुर्द प्रवासी लंबे समय से अपनी जान का जोखिम उठा कर 'इंगलिश चैनल' को पार करते हैं.
ब्रिटिश और फ्रांसीसी सरकारें बिना किसी सुरक्षा के ऐसी यात्राओं को रोकने के लिए वर्षों से काम कर रही है. ब्रिटेन की प्रेस एसोसिएशन समाचार एजेंसी की एक गणना के अनुसार, इस वर्ष 14,000 से अधिक लोगों ने 'द इंग्लिश चैनल' को अवैध रूप से क्रॉस किया है.
पढ़ें :- सीरिया की 'मिरेकल बेबी' ने तीन बार दी मौत को मात, अब नसीब हुई मां की ममता
2020 में, लगभग 8,500 लोगों ने यात्रा की थी. इस प्रयास में कई लोगों की मृत्यु भी हुई थी.