ETV Bharat / international

रूस के सुरक्षा प्रमुख ने मास्को में CIA निदेशक से मुलाकात की

author img

By

Published : Nov 3, 2021, 11:16 AM IST

क्रेमलिन (रूस का राष्ट्रपति कार्यालय) की शक्तिशाली सुरक्षा परिषद के मंत्री निकोलई पैत्रुशेव के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि अमेरिका-रूस संबंधों पर चर्चा करने के लिए पैत्रुशेव ने मॉस्को में CIA निदेशक विलियम बर्न्स से मुलाकात की. इस मुलाकात के बारे में कोई और विवरण नहीं दिया गया.

मुलाकात की
मुलाकात की

मॉस्को : रूस के एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने मंगलवार को अमेरिका की खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के प्रमुख से मुलाकात की. रूस और अमेरिका में तनाव के बीच दोनों अधिकारियों की यह दुर्लभ मुलाकात है.

क्रेमलिन (रूस का राष्ट्रपति कार्यालय) की शक्तिशाली सुरक्षा परिषद के मंत्री निकोलई पैत्रुशेव के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि अमेरिका-रूस संबंधों पर चर्चा करने के लिए पैत्रुशेव ने मॉस्को में CIA निदेशक विलियम बर्न्स से मुलाकात की. इस मुलाकात के बारे में कोई और विवरण नहीं दिया गया.

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में रूस के कथित हस्तक्षेप और 2014 में यूक्रेन के क्रीमिया प्रायद्वीप को उसके द्वारा अपने अधिकार में लेने, पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादी विद्रोह को समर्थन देने, हैकिंग के जरिए हमलों और अन्य अड़चनों के कारण दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए हैं.

पढ़ें : दक्षिण सूडान में मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत

अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) जो बाइडन और रूस के राष्ट्रपति (Russia President) व्लादिमीर पुतिन ने दोनों देशों के बीच संबंधों को अधिक स्थिर बनाने के प्रयास में जिनेवा में जून में शिखर सम्मेलन आयोजित किया था. दोनों नेता निरंतर असहमति के क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए हथियार नियंत्रण और साइबर सुरक्षा पर विमर्श शुरू करने पर सहमत हुए.

लंबे समय से पुतिन के करीबी सहयोगी रहे पैत्रुशेव को रूस के सबसे प्रभावशाली अधिकारियों में से एक माना जाता है. मंगलवार को डिजिटल तरीके से आयोजित एक पैनल में रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने जिक्र किया कि अमेरिका-रूस जब शीत युद्ध के चरम पर थे उसकी तुलना में आज दोनों देशों के संबंध में अधिक तनाव आ गया है, उन्होंने इस तनाव को कम करने के लिए त्वरित कदम उठाने का आह्वान किया.

उन्होंने विशेष रूप से जिनेवा शिखर सम्मेलन के बाद हथियार नियंत्रण पर विमर्श की सराहना की. उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे प्रगति हासिल कर सकते हैं. रयाबकोव ने रूसी नागरिकों को गैर आप्रवासी वीजा जारी करने से रोकने के अमेरिकी दूतावास के फैसले पर अफसोस जताया और अमेरिका को सामान्य संचालन फिर से शुरू करने के लिए दूतावास संबंधी अतिरिक्त कर्मी भेजने के लिए प्रोत्साहित किया.

(पीटीआई-भाषा)

मॉस्को : रूस के एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने मंगलवार को अमेरिका की खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के प्रमुख से मुलाकात की. रूस और अमेरिका में तनाव के बीच दोनों अधिकारियों की यह दुर्लभ मुलाकात है.

क्रेमलिन (रूस का राष्ट्रपति कार्यालय) की शक्तिशाली सुरक्षा परिषद के मंत्री निकोलई पैत्रुशेव के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि अमेरिका-रूस संबंधों पर चर्चा करने के लिए पैत्रुशेव ने मॉस्को में CIA निदेशक विलियम बर्न्स से मुलाकात की. इस मुलाकात के बारे में कोई और विवरण नहीं दिया गया.

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में रूस के कथित हस्तक्षेप और 2014 में यूक्रेन के क्रीमिया प्रायद्वीप को उसके द्वारा अपने अधिकार में लेने, पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादी विद्रोह को समर्थन देने, हैकिंग के जरिए हमलों और अन्य अड़चनों के कारण दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए हैं.

पढ़ें : दक्षिण सूडान में मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत

अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) जो बाइडन और रूस के राष्ट्रपति (Russia President) व्लादिमीर पुतिन ने दोनों देशों के बीच संबंधों को अधिक स्थिर बनाने के प्रयास में जिनेवा में जून में शिखर सम्मेलन आयोजित किया था. दोनों नेता निरंतर असहमति के क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए हथियार नियंत्रण और साइबर सुरक्षा पर विमर्श शुरू करने पर सहमत हुए.

लंबे समय से पुतिन के करीबी सहयोगी रहे पैत्रुशेव को रूस के सबसे प्रभावशाली अधिकारियों में से एक माना जाता है. मंगलवार को डिजिटल तरीके से आयोजित एक पैनल में रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने जिक्र किया कि अमेरिका-रूस जब शीत युद्ध के चरम पर थे उसकी तुलना में आज दोनों देशों के संबंध में अधिक तनाव आ गया है, उन्होंने इस तनाव को कम करने के लिए त्वरित कदम उठाने का आह्वान किया.

उन्होंने विशेष रूप से जिनेवा शिखर सम्मेलन के बाद हथियार नियंत्रण पर विमर्श की सराहना की. उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे प्रगति हासिल कर सकते हैं. रयाबकोव ने रूसी नागरिकों को गैर आप्रवासी वीजा जारी करने से रोकने के अमेरिकी दूतावास के फैसले पर अफसोस जताया और अमेरिका को सामान्य संचालन फिर से शुरू करने के लिए दूतावास संबंधी अतिरिक्त कर्मी भेजने के लिए प्रोत्साहित किया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.